लखनऊ: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए मौका मिलने पर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित हैं. बच्चे अपने जीवन के इन यादगार पलों से देश भर को संदेश देने की कोशिश करेंगे. वह अपने कार्यक्रम में प्लास्टिक से बने उत्पादों का इस्तेमाल न करने और प्लास्टिक से बने उत्पादों से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे.
प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पाद हमारे जीवन के लिए हानिकारक हैं. इनका इस्तेमाल करने से वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है. साथ ही लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. हम कार्यक्रम के जरिए लोगों से प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पादों का इस्तेमाल न करने की अपील करेंगे.
दीपा, छात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील करेंगे. प्लास्टिक खाने से जानवरों की मौतें हो रही हैं, जबकि उसे जलाने से कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है, जो वातावरण और हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
सौम्या, छात्रा