लखनऊः 25 साल बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस लोगों को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म की उस गलती से आगाह कर आ रही है. जिस सीन पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं थी. यूपी पुलिस ने 23 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में पुलिस लोगों को संदेश दे रही है कि चलती हुई ट्रेन को न पकड़े, क्योंकि प्यार को जिंदा रखने के लिए सिमरन का जिंदा रहना भी जरूरी है.
-
ㅤㅤㅤㅤसिमरन और राज ने क्या गलती की ? pic.twitter.com/zpOHBMkPBU
— UP POLICE (@Uppolice) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ㅤㅤㅤㅤसिमरन और राज ने क्या गलती की ? pic.twitter.com/zpOHBMkPBU
— UP POLICE (@Uppolice) February 3, 2021ㅤㅤㅤㅤसिमरन और राज ने क्या गलती की ? pic.twitter.com/zpOHBMkPBU
— UP POLICE (@Uppolice) February 3, 2021
90 के दशक की थी सुपरहिट फिल्म
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का निर्माण 90 के दशक में हुआ था. उस दौर में यह फिल्म यशराज बैनर के तहत बनी थी. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद किया था. इस फिल्म के आखिरी सीन में काजोल और शाहरुख खान में काजोल (सिमरन) ने दौड़ते हुए चलती ट्रेन में शाहरुख खान (राज) का हाथ पकड़ा था. जाने-अनजाने में दोनों ने रेलवे के नियमों को तोड़ा था. इसे लेकर आज उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. फिल्म के आखिरी सीन को लेकर यूपी पुलिस का कहना है कि अगर लोग इस तरह की गलतियां करेंगे तो अपनी जान से हाथ धो सकते हैं. इसलिए ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे आपकी जान पर बन आए.
25 साल बाद पुलिस सुधार रही है गलती
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर 23 सेकंड का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में शुरुआती कुछ सेकंड में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के आखिरी सीन को भी शामिल किया गया है. कुछ सेकेंड के बाद पुलिस ने संदेश दिए हैं, कि प्यार को जिंदा रखने के लिए सिमरन का जिंदा रहना भी जरूरी है. इस 23 सेकंड की वीडियो क्लिपिंग के जरिए पुलिस लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि चलती हुई ट्रेन को कभी न पकड़े. यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है.