लखनऊ: समाजवादी पार्टी शुक्रवार 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली कटौती, गन्ना किसानों का बकाया और गोशालाओं में गोवंशों की मौत जैसे मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है.
भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ सपा देगी धरना
- प्रदेश में बढ़ती समस्याओं के मुद्दों को लेकर सपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी.
- सपा ने अगस्त क्रांति दिवस को क्रांति दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है.
- 9 अगस्त को पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे.
- इस दौरान राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा.
9 अगस्त 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो के साथ करो या मरो का मंत्र दिया था. इस अगस्त क्रांति के फलस्वरूप ही देश को आजादी मिली है. उत्तर प्रदेश की जनता भी इन दिनों सरकार की नाकामी से त्राहि-त्राहि कर रही है. कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश जंगलराज की स्थिति से गुजर रहा है.
-राजेंद्र चौधरी, मुख्य प्रवक्ता, सपा