सपा एमएलसी संजय लाठर को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. बता दें कि अहमद हसन के निधन के बाद यह पद खाली था. इस संबंध में विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने सूचना जारी की है. जारी आदेश में कहा गया है कि संजय लाठर 28 मार्च से विधान परिषद में नेता विरोधी दल होंगे. उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल (सदस्यों की उपलब्धियां और पेंशन) अधिनियम के तहत उन्हें मंत्रि-परिषद के सदस्यों के समान वेतन, आवास, सवारी और ऐसी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी, जिनका अधिनियम में प्रावधान किया गया है. संजय लाठर का विधान परिषद सदस्य के तौर पर मौजूदा कार्यकाल 26 मई 2022 तक है, वह मनोनीत क्षेत्र से परिषद के सदस्य हैं. समाजवादी पार्टी ने संजय लाठर को 2016 में विधान परिषद सदस्य मनोनीत कराया था. संजय लाठर विधानसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी.
गौरतलब है कि आज विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को सपथ दिलाई गई. वहीं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य संजय राठौर की ताजपोशी हो गई. विधान परिषद सचिवालय की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रस्ताव पर विधान परिषद सदस्य संजय लाठर को नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है. विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन की मौत के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था. जिसके बाद सोमवार को सपा के प्रस्ताव पर विधान परिषद सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को भी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष यानी नेता विरोधी दल बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन आज समाजवादी पार्टी की तरफ से संजय लाठर को भेजे गए प्रस्ताव पर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप