लखनऊ: भगवान राम पर विवादित बयान देने वाले सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोटन राम निषाद पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. चौधरी लोटन राम निषाद की जगह पर डॉ. राजपाल कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई है.
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग सेल के अध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद ने भगवान राम को काल्पनिक और फिल्मी पात्र बताया था. सपा नेता ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि उनकी भगवान राम में कोई आस्था नहीं है. उन्होंने भगवान राम को फिल्म के पात्र जैसा काल्पनिक बताया है और कहा कि संविधान भी मान चुका है कि प्रभु राम जैसा कोई नायक भारत में पैदा नहीं हुआ.
चौधरी लोटन राम निषाद के भगवान राम को काल्पनिक बताने के बाद बीजेपी पार्टी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई थी. वहीं इस मामले के तूल पकड़ने पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उन्हें पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद से हटा दिया है.