लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र में फतेहपुर जिले के सभी सीटों पर बची ईवीएम और वीवीपैट का डिटेल मांगा है. चुनाव में प्रयोग न होने वाली ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में लॉक न करने की मांग की है. साथ ही रिजर्व, अतिरिक्त ईवीएम मशीन और वीवीपैट का भी रिकॉर्ड मांगा है.
इसके साथ ही बस्ती जिले में स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी लगाने की मांग की गई है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बस्ती जिले में प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां और फार्म 17 ग की प्रतियां बाहर मिलने की बात भी कही है और इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप