ETV Bharat / state

साइकिल यात्रा के बहाने अखिलेश ने दिखाई ताकत, लोहिया पथ पर उमड़ा जन सैलाब - Cycle Yatra in Lucknow)

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सियासी ताकत का एहसास कराने का काम किया. उन्होंने विक्रमादित्य मार्ग पार्टी मुख्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक समाजवादी कार्यकर्ताओं के जन सैलाब के साथ साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकाली.

साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 2:29 PM IST

लखनऊ : लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकाल रहे हैं. अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई सीनियर नेताओं के साथ साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा पूरी हुई. साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

अखिलेश ने दिखाई ताकत

पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क की दूरी साढ़े 6 किलोमीटर थी. इस दौरान अखिलेश यादव का रास्ते में जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साढ़े 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में अखिलेश यादव को तकरीबन डेढ़ घंटे समय लगा. धूप में पसीना बहाते हुए अखिलेश यादव जब जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे तो वहां पर मौजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया.

साइकिल यात्रा के बारे में संवाददाता ने दी जानकारी

कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए रवाना हुए अखिलेश

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई सीनियर नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए निकल चुके हैं. कार्यकर्ता जोश में नारेबाजी कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा लेकर रवाना होने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में पांच से 10 किलोमीटर तक समाजवादी कार्यकर्ता आज साइकिल चलाएंगे.



इन मुद्दों को लेकर निकली जा रही साइकिल यात्रा

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर साइकिल लेकर पहुंचे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2022 में साइकिल पूरी रफ्तार से दौड़ेगी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. समाजवादी पार्टी की इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें, गैस की बढ़ती कीमतों के साथ ही बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है. इसके अलावा एक खास मांग इस बार और भी रखी गई है. यह मांग है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जेल से रिहा करना.

साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

साढ़े छह किलोमीटर साइकिल यात्रा तय करेंगे अखिलेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा का आह्वान किया था. लखनऊ में स्वयं अखिलेश यादव साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से लोहिया पथ, दयाल पैराडाइज होते हुए साढ़े छह किलोमीटर की यात्रा तय करके अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे. यहां पर वह जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा रवाना होते समय पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन, रविदास मल्होत्रा, राजेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- पैगासस पर बोले अखिलेश- केंद्र ने जासूसी कराकर देश को दिया धोखा, जनता लेगी हिसाब

साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

महंगाई पर सरकार को घेरा

इस मौके पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. रोजगार छीने जा रहे हैं. एक बार फिर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी पर विश्वास करेगी और 2022 में यूपी में फिर से सपा की सरकार बनाएगी.




ब्राह्मण वर्ग को साधने का प्रयास

साइकिल यात्रा के बहाने समाजवादी पार्टी ब्राह्मण कार्ड भी खेलना चाहती है. जनेश्वर मिश्र भी ब्राह्मण थे. इसलिए ब्राह्मणों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने जनेश्वर मिश्र की जयंती को ही साइकिल यात्रा के लिए शुभ माना है. इससे प्रदेश के ब्राह्मण वर्ग में एक संदेश जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय ब्राह्मण केंद्र में हैं. सभी पार्टियां ब्राह्मणों को लेकर काफी संजीदा हैं, ऐसे में अखिलेश भी कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.

लखनऊ : लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार को साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकाल रहे हैं. अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई सीनियर नेताओं के साथ साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा पूरी हुई. साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

अखिलेश ने दिखाई ताकत

पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क की दूरी साढ़े 6 किलोमीटर थी. इस दौरान अखिलेश यादव का रास्ते में जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साढ़े 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में अखिलेश यादव को तकरीबन डेढ़ घंटे समय लगा. धूप में पसीना बहाते हुए अखिलेश यादव जब जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे तो वहां पर मौजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया.

साइकिल यात्रा के बारे में संवाददाता ने दी जानकारी

कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए रवाना हुए अखिलेश

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से कई सीनियर नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर साइकिल चलाते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए निकल चुके हैं. कार्यकर्ता जोश में नारेबाजी कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा लेकर रवाना होने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में पांच से 10 किलोमीटर तक समाजवादी कार्यकर्ता आज साइकिल चलाएंगे.



इन मुद्दों को लेकर निकली जा रही साइकिल यात्रा

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर साइकिल लेकर पहुंचे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2022 में साइकिल पूरी रफ्तार से दौड़ेगी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. समाजवादी पार्टी की इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें, गैस की बढ़ती कीमतों के साथ ही बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है. इसके अलावा एक खास मांग इस बार और भी रखी गई है. यह मांग है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जेल से रिहा करना.

साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

साढ़े छह किलोमीटर साइकिल यात्रा तय करेंगे अखिलेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा का आह्वान किया था. लखनऊ में स्वयं अखिलेश यादव साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से लोहिया पथ, दयाल पैराडाइज होते हुए साढ़े छह किलोमीटर की यात्रा तय करके अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे. यहां पर वह जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा रवाना होते समय पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन, रविदास मल्होत्रा, राजेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- पैगासस पर बोले अखिलेश- केंद्र ने जासूसी कराकर देश को दिया धोखा, जनता लेगी हिसाब

साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
साइकिल यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

महंगाई पर सरकार को घेरा

इस मौके पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि लगातार महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. रोजगार छीने जा रहे हैं. एक बार फिर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी पर विश्वास करेगी और 2022 में यूपी में फिर से सपा की सरकार बनाएगी.




ब्राह्मण वर्ग को साधने का प्रयास

साइकिल यात्रा के बहाने समाजवादी पार्टी ब्राह्मण कार्ड भी खेलना चाहती है. जनेश्वर मिश्र भी ब्राह्मण थे. इसलिए ब्राह्मणों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने जनेश्वर मिश्र की जयंती को ही साइकिल यात्रा के लिए शुभ माना है. इससे प्रदेश के ब्राह्मण वर्ग में एक संदेश जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय ब्राह्मण केंद्र में हैं. सभी पार्टियां ब्राह्मणों को लेकर काफी संजीदा हैं, ऐसे में अखिलेश भी कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.

Last Updated : Aug 5, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.