ETV Bharat / state

बसपा की राह पर सपा, ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सम्मेलन की तैयारी - मायावती

लखनऊ में रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी के 5 बड़े ब्राह्मण नेताओं ने मुलाकात की और आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद सपा की ओर से यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन की करने की उम्मीदें भी लगाई जा रही हैं.

अखिलेश यादव से पार्टी के 5 बड़े ब्राह्मण नेताओं ने मुलाकात की
अखिलेश यादव से पार्टी के 5 बड़े ब्राह्मण नेताओं ने मुलाकात की
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी बहुजन समाज पार्टी के रास्ते पर चल पड़ी है. सभी पार्टियों को चुनाव आते हुए अब ब्राह्मणों की याद सताने लगी है और सभी अपने को ब्राह्मण हितैषी पार्टी दिखाने में जुट गई हैं. बहुजन समाज पार्टी ने अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत की तो वहीं समाजवादी पार्टी बलिया से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत कर सकती है. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के पांच ब्राह्मण नेता मिलने पहुंचे थे. इसके बाद आगामी रणनीति पर मंथन हुआ.

अखिलेश यादव से पार्टी के 5 बड़े ब्राह्मण नेताओं ने मुलाकात की
अखिलेश यादव से पार्टी के 5 बड़े ब्राह्मण नेताओं ने मुलाकात की

पार्टी के सूत्र बताते हैं कि मीटिंग में तय हुआ कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी, साथ ही कई स्थानों पर ब्राह्मण सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे. हालांकि हाईकोर्ट ने जातीय सम्मेलनों पर रोक लगा रखी है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने भी अयोध्या में अपने ब्राह्मण सम्मेलन को प्रबुद्ध सम्मेलन का नाम दिया था.

परशुराम की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव मौजूद थे और इसी दौरान सपा के पांच वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय, सनातन पांडेय, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय और अभिषेक मिश्रा पहुंचे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अखिलेश यादव से इन पांच ब्राह्मण नेताओं की चर्चा हुई. बताया जाता है कि इस चर्चा में तय हुआ कि लखनऊ में भगवान परशुराम की मूर्ति का जल्द ही सपा मुखिया अखिलेश यादव उद्घाटन करेंगे. सूत्रों की मानें तो परशुराम की मूर्ति के उद्घाटन अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जाएगा.


अभिषेक मिश्रा और मनोज पांडेय समेत पार्टी के ब्राह्मण नेता परशुराम की मूर्ति लगवाने का पूरा काम देख रहे हैं. अखिलेश यादव के साथ हुई मीटिंग में यह भी तय होने की जानकारी हुई है कि हर जिले में एक सम्मेलन आयोजित किया जाए. हालांकि इसे ब्राह्मण सम्मेलन नाम दिया जाएगा या कुछ और नाम से ये सम्मेलन होगा इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है. हालांकि सम्मेलन की शुरुआत पूर्वांचल के बलिया जिले से शुरू करने पर सहमति बनी है. इसकी वजह है कि बलिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडेय की जन्मभूमि है और यहीं पर समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रहे जनेश्वर मिश्र का जन्म हुआ था.

इसे भी पढ़ें- ब्राह्मण सम्मेलन से शुरू हुआ बसपा का चुनावी अभियान, जानें BSP किससे करने जा रही गठबंधन


अगस्त से शुरू हो सकता है सम्मेलन

समाजवादी पार्टी के सूत्रों की मानें तो बलिया से सम्मेलन की शुरुआत होगी और इसके बाद गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ के अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में तकरीबन 12 प्रतिशत ब्राह्मण मतदाता है और इस वर्ग को अब तक किसी एक पार्टी का नहीं माना जा सकता है. इसीलिए सभी पार्टियां ब्राह्मणों को अपनी तरफ किसी न किसी तरह से आकर्षित करने में जुटी हुई हैं.

नेताओं ने अखिलेश को भेंट की महादेव की तस्वीर

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे ब्राह्मण नेताओं ने अखिलेश को सावन के पहले दिन भगवान महादेव की बड़ी सी तस्वीर भेंट की. हालांकि सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इस बात को लेकर अखिलेश ट्रोल होने लगे. लोग नाराजगी जताने लगे कि अखिलेश यादव ने महादेव की तस्वीर हाथ में लेने के दौरान भी जूते नहीं उतारे.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी बहुजन समाज पार्टी के रास्ते पर चल पड़ी है. सभी पार्टियों को चुनाव आते हुए अब ब्राह्मणों की याद सताने लगी है और सभी अपने को ब्राह्मण हितैषी पार्टी दिखाने में जुट गई हैं. बहुजन समाज पार्टी ने अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत की तो वहीं समाजवादी पार्टी बलिया से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत कर सकती है. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के पांच ब्राह्मण नेता मिलने पहुंचे थे. इसके बाद आगामी रणनीति पर मंथन हुआ.

अखिलेश यादव से पार्टी के 5 बड़े ब्राह्मण नेताओं ने मुलाकात की
अखिलेश यादव से पार्टी के 5 बड़े ब्राह्मण नेताओं ने मुलाकात की

पार्टी के सूत्र बताते हैं कि मीटिंग में तय हुआ कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी, साथ ही कई स्थानों पर ब्राह्मण सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे. हालांकि हाईकोर्ट ने जातीय सम्मेलनों पर रोक लगा रखी है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने भी अयोध्या में अपने ब्राह्मण सम्मेलन को प्रबुद्ध सम्मेलन का नाम दिया था.

परशुराम की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव मौजूद थे और इसी दौरान सपा के पांच वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय, सनातन पांडेय, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय और अभिषेक मिश्रा पहुंचे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अखिलेश यादव से इन पांच ब्राह्मण नेताओं की चर्चा हुई. बताया जाता है कि इस चर्चा में तय हुआ कि लखनऊ में भगवान परशुराम की मूर्ति का जल्द ही सपा मुखिया अखिलेश यादव उद्घाटन करेंगे. सूत्रों की मानें तो परशुराम की मूर्ति के उद्घाटन अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जाएगा.


अभिषेक मिश्रा और मनोज पांडेय समेत पार्टी के ब्राह्मण नेता परशुराम की मूर्ति लगवाने का पूरा काम देख रहे हैं. अखिलेश यादव के साथ हुई मीटिंग में यह भी तय होने की जानकारी हुई है कि हर जिले में एक सम्मेलन आयोजित किया जाए. हालांकि इसे ब्राह्मण सम्मेलन नाम दिया जाएगा या कुछ और नाम से ये सम्मेलन होगा इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है. हालांकि सम्मेलन की शुरुआत पूर्वांचल के बलिया जिले से शुरू करने पर सहमति बनी है. इसकी वजह है कि बलिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडेय की जन्मभूमि है और यहीं पर समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रहे जनेश्वर मिश्र का जन्म हुआ था.

इसे भी पढ़ें- ब्राह्मण सम्मेलन से शुरू हुआ बसपा का चुनावी अभियान, जानें BSP किससे करने जा रही गठबंधन


अगस्त से शुरू हो सकता है सम्मेलन

समाजवादी पार्टी के सूत्रों की मानें तो बलिया से सम्मेलन की शुरुआत होगी और इसके बाद गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ के अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में तकरीबन 12 प्रतिशत ब्राह्मण मतदाता है और इस वर्ग को अब तक किसी एक पार्टी का नहीं माना जा सकता है. इसीलिए सभी पार्टियां ब्राह्मणों को अपनी तरफ किसी न किसी तरह से आकर्षित करने में जुटी हुई हैं.

नेताओं ने अखिलेश को भेंट की महादेव की तस्वीर

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे ब्राह्मण नेताओं ने अखिलेश को सावन के पहले दिन भगवान महादेव की बड़ी सी तस्वीर भेंट की. हालांकि सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इस बात को लेकर अखिलेश ट्रोल होने लगे. लोग नाराजगी जताने लगे कि अखिलेश यादव ने महादेव की तस्वीर हाथ में लेने के दौरान भी जूते नहीं उतारे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.