लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संगठन के विस्तार के लिए बूथ रक्षक कमेटी का गठन किया गया है. इसके लिए समाजवादी युवा फ्रंटल संगठनों, समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड एवं समाजवादी छात्र सभा द्वारा यूपी की समस्त 403 विधानसभाओं में प्रत्येक बूथ पर बूथ रक्षकों का गठन किया गया है.
सपा ने बूथ रक्षक कमेटी के लिए मण्डल व विधानसभा बूथ रक्षक और विधानसभा संयोजक का गठन किया गया है. बूथ रक्षक प्रत्येक बूथ पर समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रहेंगे. हर बूथ पर यूथ का ऐलान-जन-मन विजय अभियान 11 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर चलाया जाएगा. इस अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को मण्डलवार जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन्हें मिली जिम्मेदारी
सपा ने बूथ रक्षक कमेटी का गठन करने के साथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. जिसमें समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि को देवीपाटन, बस्ती, गोरखरपुर, आजमगढ़, वाराणसी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम करन निर्मल को प्रयागराज, मिर्जापुर, चित्रकूट, झांसी की जिम्मेदारी मिली है.
इसी प्रकार यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा को लखनऊ, कानपुर, आगरा, अयोध्या की जिम्मेदारी मिली है. समाजवादी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव को बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, मेरठ क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है.
इसके अलावा आशीष मोहन यादव अलीगढ़, नाजिम खान कानपुर, प्रमोद यादव लखनऊ, सोहेल अहमद देवीपाटन, मन्नू पाण्डेय बस्ती, अमरेन्द्र आर्या मिर्जापुर, देव बोस चित्रकूट, आदर्श यादव आगरा, मोहम्मद सुहेल सहारनपुर, अरविन्द सिंह यादव आजमगढ, दीपू श्रीवास्तव अयोध्या व अजीत यादव को वाराणसी की जिम्मेदारी मिली है. इसी प्रकार ओम यादव गोरखपुर, शिराज हुसैन झांसी, शैलेश कुमार शैलू एवं विपिन मिश्रा मुरादाबाद मण्डल में बूथ रक्षक गठन को सुनिश्चित करेंगे.