लखनऊ: जिले में डीएम अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिले के सदर तहसील में किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समय बंद तरीके से 1 सप्ताह में करना सुनिश्चित करें.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए. इस अवसर पर एसडीएम सदर सूर्यकांत त्रिपाठी ने बात करते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर 2019 से लेकर 2020 तक लंबित मामलों को एक बार पुनः निवेदन किया गया, जिसमें जो लोग असंतुष्ट हैं, उनको बुलाकर उनके प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जो भी मामले लंबित हैं, उनको 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त हुए हैं.
सीतापुर: तहसील सभागार में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
जिले में मंगलवार को सिधौली तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ. इसमें कुल 111 शिकायतें सामन आई, जिसमें 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया. सम्पूर्ण समाधान दिवस में औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंण्डल आयुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम ने तहसील सभागार मे पहुंच कर तहसीलदार मिथलेश त्रिपाठी से पिछले सम्पूर्ण समाधान का ब्यौरा लिया.
मण्डल आयुक्त मुकेश मेश्राम ने आला अधिकारियों को खूब फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आप लोग जो लापरवाही बरतते हैं, यह आपकी सवेंंदनहीनता को दर्शाता है. इस मौके पर एसपी एल.आर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा, उप जिलाधिकारी सन्तोष राय सहित जिले के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा समाधान रजिस्टर का निरीक्षण किया गया. शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की गई. इसमें यह निकलकर आया कि कुछ लोग बगैर मौके पर जाए ही शिकायतों का समाधान कर रहे हैं, जिस पर कड़ा रूख अपनाते हुए जिला खनन अधिकारी का निलम्बन, दो लोगों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्ट व एक खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी दिए जाने का निर्देश मंडलायुक्त महोदय द्वारा दिया गया है.