लखनऊ : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 02565/02566 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा (वाया हसनपुर रोड) सुपर फास्ट विशेष गाड़ी का संचलन चार से आठ दिसम्बर तक सहरसा से 5 फेरों और छह से नौ दिसंबर तक नई दिल्ली से चार फेरों के लिए चलाने का फैसला (Saharsa New Delhi train will run) लिया है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा. वहीं घने कोहरे से होने वाली दिक्कतों के कारण ट्रेन नंबर 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने एक मार्च तक निरस्त कर दिया है. इससे पहले भी रेलवे प्रशासन कोहरे की वजह से कई दर्जन ट्रेनें अगले कई महीनों तक के लिए निरस्त कर चुका है. ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02565 सहरसा-नई दिल्ली सुपर फास्ट विशेष गाड़ी सहरसा से सुबह पांच बजे प्रस्थान कर खगड़िया से 06.10 बजे, समस्तीपुर से 08.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.35 बजे, छपरा से 12.17 बजे, गोरखपुर से 15.15 बजे, ऐशबाग से 20.25 बजे और कानपुर अनवरगंज 22.10 बजे छूटकर नई दिल्ली सुबह 05.10 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा 02566 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी छह से नौ दिसम्बर तक नई दिल्ली से 17.55 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज से 23.55 बजे, ऐशबाग से 01.35 बजे, गोरखपुर से 06.50 बजे, छपरा से 10.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, समस्तीपुर से 13.50 बजे और खगड़िया से 15.55 बजे छूटकर सहरसा 18.05 बजे पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, शयनयान श्रेणी के चार और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एमडी हुए सख्त, एआरएम को दिए समयसारिणी के मुताबिक सिटी बसों के संचालन के निर्देश