मथुरा: जिले की थाना वृंदावन पुलिस (Vrindavan Police) ने अवैध रूप से वृंदावन में रह रहे एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार (Russian arrested in vrindavan) किया है. बताया जा रहा है कि पासपोर्ट व वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद भी विदेशी नागरिक वृंदावन में छुपकर रह रहा था. स्थानीय अभिसूचना इकाई जनपद मथुरा और स्थानीय पुलिस ने विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया है. रूसी नागरिक थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत वाणी आश्रम इस्कॉन मंदिर में छुपकर रह रहा था. 4 माह पूर्व ही विदेशी नागरिक के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी थी.
जनपद मथुरा की थाना वृंदावन पुलिस और एलआईयू की टीम ने कार्रवाई करते हुए वृंदावन में अवैध रूप से छुपकर रह रहे एक रशियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वीजा और पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने के बाद भी रशियन नागरिक वृंदावन में छुपकर निवास कर रहा था. पुलिस ने विदेशी रशियन नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा 15 अगस्त की सुरक्षा को देखते हुए चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है. आरोपी विदेशी नागरिक वृंदावन कोतवाली इलाके के वाणी आश्रम, जो इस्कॉन मंदिर द्वारा संचालित किया जाता है, उसमें रह रहा था. गिरफ्तार हुए नागरिक का नाम डमित्री मलतसेव (damitrii maltcev) है.
इसे भी पढ़ें-हैकर्स की तलाश में मथुरा पहुंची दिल्ली पुलिस, जानें क्या है मामला