लखनऊ/मेरठ : इंफ्रास्ट्रक्चर संपत्तियों के मुद्रीकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में “गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना” के क्रियान्वयन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतिभूतिकरण के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक से 5100 करोड़ की रुपये का ऋण स्वीकृत होने की जानकारी दी गई.
राज्य सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में चहुंमुखी औद्योगिक विकास के लिए इसमें अनेकों नए आयाम जोडे़ गए हैं. राज्य में कोविड-19 महामारी के चलते हुए औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिए जाने के साथ-साथ समस्त उत्तर प्रदेश क्षेत्र को राष्ट्रीय बाज़ारों से त्वरित कनेक्टिविटी देने के लिए एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क विकसित किया जा रहा है.
इसके अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग पूरा होने की प्रक्रिया में है. साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 70 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से गोरखपुर और बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से बलिया व आसपास के क्षेत्र को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. इससे इन क्षेत्रों को तीव्र कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें : देश में खुलेंगे 100 सैनिक स्कूल, यूपी में भी खोलने की हो रही तैयारी: रक्षा सचिव
गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किमी होगी. यह उत्तर भारत का सबसे लंबा और देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. इस एक्सप्रेस-वे के लिए आवश्यक भूमि के लगभग 92 प्रतिशत से अधिक भूमि क्रय किया जा चुका है. इस एक्सप्रेस-वे की लागत लगभग 36 हजार 230 करोड़ आंकी गई है.
राज्य सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के एक अंश के रूप में बैंकों से प्रतिभूति आधारित ऋण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया है. इसके तहत यूपीडा को पंजाब नेशनल बैंक से 5100 करोड़ के ऋण की स्वीकृति मिल गई है.
इसका उपयोग उत्तर प्रदेश शासन नव-निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए किया जाएगा. इस अवधि में एक्सप्रेस-वे का स्वामित्व और संचालन यूपीडा ही करेगा. इस प्रकार से सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर संपत्तियों के मुद्रीकरण का न सिर्फ प्रदेश में बल्कि समस्त उत्तर भारत में यह प्रथम नवोन्मेषी प्रयास है.
इस संबंध में ऋण-स्वीकृति पत्र के हस्तांतरण के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई. इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक-सह-सीईओ एसएस मल्लिकार्जुन राव ने ऋण-स्वीकृति पत्र का उत्तर प्रदेश शासन को हस्तांतरण किया.
समारोह में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ साथ मुख्य सचिव आरके तिवारी, यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री का बड़ा एलान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा एलान किया. मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले इस एक्सप्रेस वे के लिए 93% जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद 594 किलोमीटर का सफर लोग सिर्फ 6:30 घंटे में पूरा कर सकेंगे. फिलहाल यह दूरी तय करने के लिए 11 से 12 घंटे का समय लगता है. यही नहीं, मेरठ से लखनऊ पहुंचने के लिए भी केवल 5 घंटे का समय लगेगा. एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मेरठ-प्रयागराज के बीच के 519 गांव जुड़ेंगे.
26 महीने में बनकर होगा तैयार
इस एक्सप्रेस-वे को 26 महीने में बनाकर तैयार करने की योजना है. मेरठ से प्रयागराज तक इसमें मेरठ समेत ज्योतिबा फुले नगर हापुर संभल बदायूं शाहजहांपुर फर्रुखाबाद हरदोई उन्नाव रायबरेली प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले शामिल होंगे.
साथी इस एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित होगी. एक्सप्रेस के प्रस्ताव के मुताबिक इसके लिए 14 बड़े और 126 छोटे पुल बनाए जाएंगे. इसके अलावा आठ रोड ओवरब्रिज और अट्ठारह फ्लाईओवर का निर्माण होगा. यह एक्सप्रेस-वे आधुनिक तकनीक से लैस होगा. एक्सप्रेस वे पर 9 जन सुविधा केंद्र, 2 मिनी टोल प्लाजा और 12 रैंप टोल प्लाजा होंगे.