लखनऊ: रेलवे ने उतरेटिया-रायबरेली होकर वाराणसी पहुंचने वाले सेक्शन का दोहरीकरण तेज कर दिया है. इसके चलते रेलवे कई सेक्शन के रेल दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. रेलवे कुनैनगंज, हरचंदपुर, गंगागंज सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. बता दें कि इस रूट की 6 ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे. ट्रेनों का रूट 11 नवंबर तक बदला रहेगा.
बदला रहेगा रूट
जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 03307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस स्पेशल 5 से 10 नवंबर तक रायबरेली की जगह वाराणसी से फैजाबाद होकर लखनऊ आएगी. जबकि ट्रेन नंबर 03308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस स्पेशल भी 5 से 10 नवंबर तक लखनऊ से रायबरेली रूट पर नहीं जाएगी. यह ट्रेन बाराबंकी-फैजाबाद होकर वाराणसी की ओर जाएगी. इस तरह ट्रेन नंबर 02875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल 7 से 9 नवंबर तक वाराणसी से सुलतानपुर होकर लखनऊ आएगी. जबकि, ट्रेन नंबर 02876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 6 से 10 नवंबर तक लखनऊ से सुलतानपुर होकर वाराणसी की ओर जाएगी. ट्रेन नंबर 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल 7 और 11 नवंबर को फैजाबाद के रास्ते चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 02356 जम्मू तवी पटना स्पेशल 5 और 9 नवंबर को फैजाबाद के रास्ते चलेगी.