लखनऊ : राजधानी में शब-ए-बरात पर्व को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुराने लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर देर रात तक थानेदारों के साथ बैठक की. वहीं शब-ए-बरात पर्व को लेकर यातायात व्यवस्था बदलने के भी आदेश जारी किए गए हैं. राजधानी लखनऊ में 20 अप्रैल को शाम 5बजे से यातायात व्यवस्था बदली नजर आएगी.
इन रास्तों का न करें प्रयोग
- सीतापुर या मड़ियाव की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे.
- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को पेट्रोल पंप चौराहे से चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.
- कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर या हरदोई की ओर जाने वाली रोडवेज बसें और भारी वाहन डालीगंज पुल से दरगाह शाहमीना शाह या पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगी.
- कैसरबाग हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात शाहमीना तिराहे से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे.
- पक्का पुल अथवा खदरा साइड तिराहा से सामान यातायात पक्का पुल टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे.
- नींबू पार्क चौराहा से सामान्य यातायात पक्का पुल या बंधा रोड की ओर से नहीं जा सकेंगे.
- कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात नींबू पार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे.
- रकाबगंज पुल से सामान्य यातायात नादान महल रोड की ओर नहीं जा सकेंगे.
- नाका हिंडोला चौराहे से बड़े वाहन या चार पहिया वाहनों को ऐशबाग पुल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
- दो पहिया वाहन मोतीनगर या राजेंद्र नगर चौराहे से आगे और ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे.
- हैदरगंज चौराहा से ऐशबाग ईदगाह पुल की तरफ केवल दो पहिया वाहन ही जा सकेंगे.
- कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को मवैया तिराहे से एवरेडी मिल एरिया की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.
- आलमबाग चौराहा से भी भारी वाहन एवरेडी मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेंगे.
इन रास्तों का करें प्रयोग
- सीतापुर रोड से आने वाले वाहन निराला नगर 8 नंबर चौराहा से आईडी के रास्ते निकल सकेंगे.
- हरदोई रोड से आने वाले वाहन बुद्धेश्वर अथवा आईआईएम रोड के रास्ते जा सकेंगे.
- कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर जाने वाली बसें डालीगंज पुल से आईटी चौराहा निराला नगर के रास्ते निकल सकेंगी.
- कैसरबाग बस अड्डे से हरदोई रोड जाने वाली रोडवेज बसें शाहमीना शाह चौराहे से मेडिकल कॉलेज की ओर जाएंगे.
- कैसरबाग हजरतगंज की ओर से आने वाले वाहन मेडिकल कॉलेज चौक से भुनेश्वर अथवा डालीगंज पुल से आईटी चौराहे के रास्ते निकलेंगे.
- पक्का पुल खदरा साइड से आने वाले वाहन बंधा रोड, अलीगंज बाजार के रास्ते निकल सकेंगे.
- नींबू पार्क चौराहे से आने वाले वाहन मेडिकल क्रॉसिंग चौक और नए पुल के रास्ते जाएंगे.
- कोनेश्वर चौराहे से आने वाले वाहन चौक अथवा बालागंज के रास्ते निकल सकेंगे.
- नाका हिंडोला चौराहे से आने वाले वाहन रकाबगंज और मवैया के रास्ते निकलेंगे.
- दो पहिया वाहन मोतीनगर, राजेंद्रनगर, ऐशबाग स्टेशन रोड या भूसा मंडी के रास्ते निकलेंगी.
- हैदरगंज से वाहन बुलाकी अड्डा मिल एरिया के रास्ते जा सकेंगे.
- कानपुर से आने वाले भारी वाहन चारबाग अथवा आलमबाग के रास्ते जा सकेंगे.
- आलमबाग चौराहे से भारी वाहन आलमबाग अथवा बारा बिरवान के रास्ते का प्रयोग करें.