लखनऊ : गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा पर झंडा फहराने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, साथ ही परेड भी निकाली जाती है. ऐसे में इन आयोजनों के चलते राजधानी लखनऊ के कुछ मार्ग बाधित रहते हैं. यातायात की समस्या न हो इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से रूट डायवर्जन किया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी 26 जनवरी के मौके पर रूट डायवर्जन किया गया है, ऐसे में अगर आप 26 जनवरी के मौके पर कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो एक बार रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें, वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन हाईअलर्ट पर है. स्टेशन के परिसर और प्लेटफार्म पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्टेशन पर आने और जाने वाले हर यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. पार्सल घर पर सामानों की बुकिंग की जांच की गई है.
यह है परेड मार्ग : गणतंत्र दिवस की परेड रविन्द्रालय चारबाग से प्रारम्भ होकर केकेसी तिराहा, पीसीएफ बील्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकास दीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन (हुसैनगंज) चौराहा, बापू भवन (रायल होटल) होते हुये विधान सभा के सामने से हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा से बाएं मेफेयर तिराहा, बाल्मीकि तिराहा से बाएं तरफ होकर डीएम आवास के सामने से, डीएम आवास पेट्रोल पंप के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे (मैट्रो स्टेशन) से दाहिने से होते हुए एसबीआई तिराहे के बाएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नं-06 से प्रवेश कर समाप्त होगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के रूप पर सामान्य वाहनों का संचालन बाधित रहेगा. परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित किया जाएगा.
ये है रूट प्लान : हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था सुबह 8 बजे से चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बाल विद्या मन्दिर) के आस-पास का क्षेत्र यातायात के लिए पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जाएगा. इस स्थान पर परेड खड़ी होगी.
- आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बाएं बांसमंडी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैया, आलमबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं बांसमंडी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमंडी रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कुंवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैंट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवर ब्रिज, लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउंड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाला यातायात लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको वर्कशाॅप फतेहअली आलमबाग या सदर कैंट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमंडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बासमंडी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेंडी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज होते हुए अपने गतव्य को जा सकेंगे. केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी.
- सदर ओवर ब्रिज (कैंट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात कैंट, अब्दुल हमीद एसएन पेट्रोल पंप, कटाईपुल, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बंदरियाग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैंट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. केवल कार पास वाले वाहन बंदरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुए सिसेंडी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट नं-7 मे अन्दर जा सकेंगे.
- कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (बर्लिंगटन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बासमंडी,नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराहे से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेंडी एवं कंधारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के बीच परेड के समय यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. सिसेंडी की तरफ एवं कंधारी बाजार, नूर मंजिल की तरफ से जाने वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा, बल्कि लालबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
-हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर यातायात के लिए पूर्ण रूप से 25 जनवरी को दोपहर 02.00 से ही बंद कर दिया जाएगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधान सभा के सामने पूर्ण किया जा सके.
- नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रतिबंधित रहेगा. केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेंगे तथा वहां पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे.
- हजरतगंज चौराहा से सुबह के समय कोई यातायात मेफेयर, सुभाष, परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुए मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्प वाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
सामान की ली गई तलाशी : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर बुधवार की शाम बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे पर जांच की. यात्रियों और उनके सामानों की तलाशी ली गई. इस दौरान घंटों चली जांच में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. चारबाग और लखनऊ जंक्शन के पार्किंग एरिया, अमानती सामान घर और वेटिंग एरिया में श्वान दल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने भी मौके पर वाहनों की जांच की. स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरने वाले यात्रियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है, हालांकि बीते 24 घंटे में स्टेशन परिसर के आस-पास संदिग्ध यात्री और किसी तरह का संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. स्टेशन पर तैनात सुरक्षा बलों को किसी अनहोनी से निपटने के लिए अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और देश में जब भी कोई ऐसी घटना हो जिससे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर खतरा हो तो फिर जीआरपी और आरपीएफ को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया जाता है. इसके चलते स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. गुरुवार को 26 जनवरी है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर पहले से स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा बल हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
नहीं होगी बिजली कटौती : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में बिजली कटौती नहीं होगी. पूरा प्रदेश कटौती मुक्त घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 26 जनवरी पर बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि 'देश इस साल 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. प्रदेश की जनता को उच्च गुणवत्ता और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हम संकल्पित हैं. सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया है. इस क्रम में प्रदेशभर को कटौती मुक्त घोषित किया गया है.' उन्होंने बताया कि 'प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. स्थानीय स्तर पर वितरण में लगे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा गया है कि वे पूरी सजगता बरतें. स्थानीय दोषों को तत्काल ठीक किया जाए. इसके लिए आवश्यक मैन पावर और सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो.' उन्होंने बताया कि 'वर्तमान समय में प्रदेश में शेड्यूल के अनुरूप महानगरों, जिला मुख्यालयों, ताज ट्राइपेरियन क्षेत्र में 24 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 घंटे, तहसील मुख्यालयों और नगर पंचायत को 21 घंटे 30 मिनट विद्युत आपूर्ति की जा रही है. प्रदेश में डिमांड के सापेक्ष पर्याप्त बिजली की उपलब्धता है.' चेयरमैन ने कहा कि 'आजादी की लड़ाई में सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन शत-शत नमन करता है.'