ETV Bharat / state

SSC एग्जामः रुड़की में मुन्नाभाई गिरफ्तार, बिहारी अभ्यर्थी का सॉल्वर बना था नोएडा का अमन

रुड़की पुलिस ने दूसरे की जगह एसएससी की परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नोएडा का रहने वाला आरोपी बिहार के युवक की जगह पर एग्जाम दे रहा था.

etv bharat
मुन्नाभाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:44 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एसएससी की परीक्षा में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसएससी परीक्षा के अभ्यर्थी ने उज्ज्वल भविष्य बनाने के फेर में शॉर्टकट का रास्ता अपनाया. परीक्षा में अपनी जगह दूसरे युवक को भेज दिया. फिलहाल रुड़की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सिटी डिग्री कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मोहल्ला सोत रुड़की में सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा आयोजित हुई. पहली पाली (9 से 11 बजे) की परीक्षा में राधेश्याम नाम का परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था. इस दौरान परीक्षा केंद्र में तैनात नायब तसीलदार गोपीलाल को युवक पर संदेह हुआ. इस पर उन्होंने उसका प्रवेश पत्र और आईडी दोबारा जांच की.
ये भी पढ़ेंः SSC एग्जामः राजस्थानी अभ्यर्थी का सॉल्वर बना था बिहारी युवक, डोईवाला में दोनों गिरफ्तार

जांच में खुलासा हुआ है कि युवक का नाम अमन निवासी E 57 सेक्टर 15 नोएडा यूपी है. जबकि, जिस परीक्षार्थी के नाम पर अमन परीक्षा दे रहा था, उसका नाम राधेश्याम निवासी बरली, कैमूर, बिहार है. इसके बाद तहसीलदार ने मामले की सूचना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमन को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गए.

अमन की तलाशी में फर्जी प्रमाणपत्र, फर्जी आईडी कार्ड व एक मोबाइल फोन मिला है. आरोपी से चार अलग-अलग आईडी भी मिली हैं. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही मामले में अन्य गिरफ्तारी भी हो सकती हैं.

रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एसएससी की परीक्षा में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसएससी परीक्षा के अभ्यर्थी ने उज्ज्वल भविष्य बनाने के फेर में शॉर्टकट का रास्ता अपनाया. परीक्षा में अपनी जगह दूसरे युवक को भेज दिया. फिलहाल रुड़की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सिटी डिग्री कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मोहल्ला सोत रुड़की में सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा आयोजित हुई. पहली पाली (9 से 11 बजे) की परीक्षा में राधेश्याम नाम का परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था. इस दौरान परीक्षा केंद्र में तैनात नायब तसीलदार गोपीलाल को युवक पर संदेह हुआ. इस पर उन्होंने उसका प्रवेश पत्र और आईडी दोबारा जांच की.
ये भी पढ़ेंः SSC एग्जामः राजस्थानी अभ्यर्थी का सॉल्वर बना था बिहारी युवक, डोईवाला में दोनों गिरफ्तार

जांच में खुलासा हुआ है कि युवक का नाम अमन निवासी E 57 सेक्टर 15 नोएडा यूपी है. जबकि, जिस परीक्षार्थी के नाम पर अमन परीक्षा दे रहा था, उसका नाम राधेश्याम निवासी बरली, कैमूर, बिहार है. इसके बाद तहसीलदार ने मामले की सूचना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमन को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गए.

अमन की तलाशी में फर्जी प्रमाणपत्र, फर्जी आईडी कार्ड व एक मोबाइल फोन मिला है. आरोपी से चार अलग-अलग आईडी भी मिली हैं. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही मामले में अन्य गिरफ्तारी भी हो सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.