ETV Bharat / state

रोजगार मेले में मिला बेरोजगारों को मौका - lalbagh lucknow rojgar mela

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में बेरोजगारों को मौका दिया गया. मेले में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन
लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 1:49 PM IST

लखनऊ: युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके इसके लिए राजधानी में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. राजधानी के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह से मेले की शुरुआत की गई. रोजगार मेले में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही इस दौरान कंपनियों ने युवाओं का साक्षात्कार भी लिया. साक्षात्कार देर शाम तक चलता रहा.

जानकारी देतीं जिला सेवायोजन अधिकारी .
मेले में दो कंपनियों ने किया प्रतिभाग
जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें दो कंपनियों ने प्रतिभाग किया था. मेले में कंपनियों ने डिलीवरी ब्वॉय व एचआर एग्जीक्यूटिव की भर्ती की है. श्रेया इंटरप्राइजेज ने स्विगी के लिए डिलीवरी ब्वॉय की भर्तियां की हैं. इन बच्चों की योग्यता इंटरमीडिएट थी. 18 से 35 आयु वर्ग के जो छात्र थे, इनकी भर्तियों के लिए कंपनियां आई थीं.उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हम लोग एक वृहद रोजगार मेला भी प्लान कर रहे हैं. इस मेले में 50 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इस मेले में बच्चों को काफी मौके मिलेंगे. यह मेला व्यापक प्रचार-प्रसार विभाग की ओर से कराया जाएगा.

इसे भी

पढ़ें-यूपी बजट 2021ः बीत गए चार साल, सिर्फ कागजों में दौड़ती रही गोरखपुर मेट्रो


विशेषज्ञों से कराई जाती है काउंसलिंग
अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि रोजगार मेले के अलावा हमारे कार्यालय से कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जो कि स्कूल और डिग्री कॉलेज में किया जाता है. लखनऊ विश्वविद्यालय में एंप्लॉयमेंट ब्यूरो है, जहां हमारी डिप्टी चीफ प्रज्ञा त्रिपाठी पोस्टेड हैं. वह टाइम टू टाइम वहां रेगुलर काउंसलिंग कराती हैं. करियर काउंसलिंग में जो विशेषज्ञ होते हैं, उनसे बच्चों का मार्गदर्शन कराया जाता है.

लखनऊ: युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके इसके लिए राजधानी में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. राजधानी के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह से मेले की शुरुआत की गई. रोजगार मेले में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही इस दौरान कंपनियों ने युवाओं का साक्षात्कार भी लिया. साक्षात्कार देर शाम तक चलता रहा.

जानकारी देतीं जिला सेवायोजन अधिकारी .
मेले में दो कंपनियों ने किया प्रतिभाग
जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें दो कंपनियों ने प्रतिभाग किया था. मेले में कंपनियों ने डिलीवरी ब्वॉय व एचआर एग्जीक्यूटिव की भर्ती की है. श्रेया इंटरप्राइजेज ने स्विगी के लिए डिलीवरी ब्वॉय की भर्तियां की हैं. इन बच्चों की योग्यता इंटरमीडिएट थी. 18 से 35 आयु वर्ग के जो छात्र थे, इनकी भर्तियों के लिए कंपनियां आई थीं.उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हम लोग एक वृहद रोजगार मेला भी प्लान कर रहे हैं. इस मेले में 50 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इस मेले में बच्चों को काफी मौके मिलेंगे. यह मेला व्यापक प्रचार-प्रसार विभाग की ओर से कराया जाएगा.

इसे भी

पढ़ें-यूपी बजट 2021ः बीत गए चार साल, सिर्फ कागजों में दौड़ती रही गोरखपुर मेट्रो


विशेषज्ञों से कराई जाती है काउंसलिंग
अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि रोजगार मेले के अलावा हमारे कार्यालय से कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जो कि स्कूल और डिग्री कॉलेज में किया जाता है. लखनऊ विश्वविद्यालय में एंप्लॉयमेंट ब्यूरो है, जहां हमारी डिप्टी चीफ प्रज्ञा त्रिपाठी पोस्टेड हैं. वह टाइम टू टाइम वहां रेगुलर काउंसलिंग कराती हैं. करियर काउंसलिंग में जो विशेषज्ञ होते हैं, उनसे बच्चों का मार्गदर्शन कराया जाता है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.