ETV Bharat / state

प्रयागराज का जाम; महाकुंभ से बनारस जाते समय मिर्जापुर में टॉयलेट करने उतरा विदेशी पर्यटक लापता - PRAYAGRAJ JAM

मिर्जापुर में महाकुंभ से लौट रहे एक विदेशी पर्यटक जाम में घंटों फंस गया. इस दौरान टॉयलेट जाने के लिए वह गाड़ी से उतर गया.

Etv Bharat
महाकुंभ से बनारस जाते समय मिर्जापुर में टॉयलेट करने उतरा विदेशी पर्यटक लापता. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 9:28 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 9:34 AM IST

मिर्जापुर: प्रयागराज महाकुंभ मेले में 2 दिन उमड़ी भीड़ के चलते आसपास के जिलों में जाम के झाम से लोग परेशान हैं. घंटों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं, जिसके चलते किसी को पानी तो कई को खाने की समस्या हुई. वहीं, मिर्जापुर में महाकुंभ से लौट रहे एक विदेशी पर्यटक जाम में घंटों फंस गया. इस दौरान टॉयलेट जाने के लिए वह गाड़ी से उतर गया. लेकिन, जब लौटा तो गाड़ी उस स्थान पर नहीं मिली.

इस पर विदेशी पर्यटक जिस दिशा में गाड़ी जा रही थी, उस दिशा में करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा शास्त्री सेतु पार करके सड़क किनारे बैठ गया. वहीं ड्राइवर और विदेशी के एक साथी ने परेशान होकर सड़क पर जाम खुलवा रहे पुलिस वालों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया. नटवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव विदेशी पर्यटक को तलाशने के लिए दोनों तरफ निकल पड़े.

रात होने के चलते परेशानी हो रही थी, फिर भी घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सैलानी को 3 किलोमीटर दूर सड़क किनारे बैठा पाया गया. तब जाकर दूसरे साथी से मिलवा कर वाराणसी के लिए रवाना किया. विदेशी पर्यटक के मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

नटवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत सेफोर्ड स्कूल के पास से एक विदेशी सैलानी प्रयागराज महाकुंभ से वाराणसी चार पहिया वाहन से जा रहे थे. इस दौरान टॉयलेट करने के लिए उतरे और लापता हो गए. दूसरे साथी ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने गंगा उस पार से चील्ह तिराहे के पास से बरामद कर लिया. सकुशल दोनों सैलानियों को मिलाकर वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना करा दिया गया है. दोनों विदेशी सैलानी ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. भाषा किसी को समझ नहीं आ रही थी इसलिए उनका नाम और किस देश के थे यह नहीं पता चल पाया.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ जाम पर CM योगी का फुलप्रूफ प्लान; अफसरों की बैठक में बोले- हर दिशा से प्रयागराज पहुंच रही भीड़, कहीं भी न रुकने पाए यातायात

मिर्जापुर: प्रयागराज महाकुंभ मेले में 2 दिन उमड़ी भीड़ के चलते आसपास के जिलों में जाम के झाम से लोग परेशान हैं. घंटों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं, जिसके चलते किसी को पानी तो कई को खाने की समस्या हुई. वहीं, मिर्जापुर में महाकुंभ से लौट रहे एक विदेशी पर्यटक जाम में घंटों फंस गया. इस दौरान टॉयलेट जाने के लिए वह गाड़ी से उतर गया. लेकिन, जब लौटा तो गाड़ी उस स्थान पर नहीं मिली.

इस पर विदेशी पर्यटक जिस दिशा में गाड़ी जा रही थी, उस दिशा में करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा शास्त्री सेतु पार करके सड़क किनारे बैठ गया. वहीं ड्राइवर और विदेशी के एक साथी ने परेशान होकर सड़क पर जाम खुलवा रहे पुलिस वालों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया. नटवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव विदेशी पर्यटक को तलाशने के लिए दोनों तरफ निकल पड़े.

रात होने के चलते परेशानी हो रही थी, फिर भी घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सैलानी को 3 किलोमीटर दूर सड़क किनारे बैठा पाया गया. तब जाकर दूसरे साथी से मिलवा कर वाराणसी के लिए रवाना किया. विदेशी पर्यटक के मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

नटवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत सेफोर्ड स्कूल के पास से एक विदेशी सैलानी प्रयागराज महाकुंभ से वाराणसी चार पहिया वाहन से जा रहे थे. इस दौरान टॉयलेट करने के लिए उतरे और लापता हो गए. दूसरे साथी ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने गंगा उस पार से चील्ह तिराहे के पास से बरामद कर लिया. सकुशल दोनों सैलानियों को मिलाकर वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना करा दिया गया है. दोनों विदेशी सैलानी ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. भाषा किसी को समझ नहीं आ रही थी इसलिए उनका नाम और किस देश के थे यह नहीं पता चल पाया.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ जाम पर CM योगी का फुलप्रूफ प्लान; अफसरों की बैठक में बोले- हर दिशा से प्रयागराज पहुंच रही भीड़, कहीं भी न रुकने पाए यातायात

Last Updated : Feb 11, 2025, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.