लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों से भुगतान का वादा किया गया था, लेकिन इसके बावजूद संविदा कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में संविदा कर्मचारियों के साथ ही रोडवेज की यूनियन भी परिवहन निगम प्रशासन से नाराज है.
सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ ने शासन को पत्र लिखा और एमडी से भी अनुरोध किया है कि सभी संविदा कर्मियों का लॉकडाउन की अवधि का वेतन भुगतान किया जाए.
प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश
सितंबर 2019 से फरवरी 2020 तक 5 माह में 3 हजार प्रोत्साहन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को 3000 की प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश भी दिए गए हैं. सिक्योरिटी गार्डों को उनकी ड्यूटी के आधार पर वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्रीय कार्यालय एवं डिपो में बाहरी श्रोत से आबद्ध कर्मचारियों का भी मार्च 2020 का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं.
केवल ड्यूटी वेतन का भुगतान
वहीं, कर्मचारियों को वेतन का जो भुगतान किया गया है उसमें केवल ड्यूटी वेतन का भुगतान किया गया है. लॉकडाउन अवधि का वेतन कर्मचारियों को नहीं दिया गया है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष है. बता दें कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि लॉकडाउन में सभी कर्मचारियों को जिसमें नियमित एवं संविदा कर्मचारी भी सम्मिलित हैं, के वेतन का पूर्ण भुगतान किया जाएगा.
भुगतान के लिए लिखा गया पत्र
सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री जसवंत सिंह का कहना है कि परिवहन निगम ने भी अपने परिपत्र दिनांक 3 अप्रैल 2020 के माध्यम से कर्मचारियों के वेतन भुगतान के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं. फिर भी क्षेत्रीय अधिकारियों की ओर से बिलों के भुगतान में अनियमितता बरती गई है.
संविदा कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड, बाह्य श्रोत कर्मचारियों के ड्यूटी वेतन और लॉकडाउन अवधि के वेतन भुगतान में हुई गलतियों को ठीक कराते हुए उनके संशोधित वेतन का भुगतान करने के लिए शासन के साथी परिवहन निगम के एमडी को भी पत्र लिखा है.