ETV Bharat / state

खुशखबरी! रोडवेज के संविदा ड्राइवर-कंडक्टर अब गृह जनपद में करा सकेंगे तबादला...पढ़िए पूरी खबर - यूपीएसआरटीसी की न्यूज

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने प्रदेश भर के संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को दीवाली का तोहफा दिया है. अब संविदा चालक-परिचालक अपने गृहक्षेत्र में रहकर ड्यूटी कर सकेंगे. हालांकि तबादले के लिए आपसी समन्वय की शर्त रखी गई है.

रोडवेज ने संविदा कंडक्टरों और चालकों को दिया दीपावली का तोहफा.
रोडवेज ने संविदा कंडक्टरों और चालकों को दिया दीपावली का तोहफा.
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने दीपावली से ठीक पहले प्रदेश भर में तैनात संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को बेहतरीन तोहफा दिया है. संविदा चालक-परिचालक अब अपने गृहक्षेत्र में रहकर ड्यूटी कर सकेंगे. संविदा चालकों-परिचालकों ने रोडवेज प्रशासन की इस घोषणा पर खुशी जताई है.



गृहक्षेत्र से बाहर नौकरी कर रहे संविदा ड्राइवर और कंडक्टर ट्रांसफर लेकर अपने गृह क्षेत्र में नौकरी कर सकेंगे. हालांकि ये ट्रांसफर आपसी समन्वय से ही होंगे जिससे किसी भी क्षेत्र में चालक-परिचालकों की कमी न होने पाए. परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के आदेश के बाद परिवहन निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा ने प्रदेश भर में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधकों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं.

निगम अधिकारियों के अनुसार अब तक प्रदेश भर में तैनात संविदा चालकों और परिचालकों को अपने गृह जनपद में तैनाती नहीं दी जाती थी इससे वह अपने घरों से दूर रहकर ड्यूटी करने को मजबूर थे लेकिन अब उन्हें अपने घरों में रहते हुए नौकरी करने का मौका मिलेगा. ट्रांसफर के लिए परिवहन निगम ने कुछ शर्तें तय की हैं. सिर्फ उन्हीं चालक-परिचालकों के आवेदन स्वीकार होंगे, जिन्होंने अपने क्षेत्र में पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है.


बता दें कि प्रदेश भर में 32 हजार संविदा कर्मचारी तैनात हैं. तबादला होने के बाद संतोषजनक कार्य पर ही संबधित चालक-परिचालक का दोबारा अनुबंध होगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति का उस क्षेत्र में कोई परिवाद लंबित न हो, जहां वह वर्तमान में नौकरी कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का तंज: साढ़े चार साल में बदले हैं सिर्फ नाम, समाजवादियों के काम को अपना बता रही योगी सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने दीपावली से ठीक पहले प्रदेश भर में तैनात संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को बेहतरीन तोहफा दिया है. संविदा चालक-परिचालक अब अपने गृहक्षेत्र में रहकर ड्यूटी कर सकेंगे. संविदा चालकों-परिचालकों ने रोडवेज प्रशासन की इस घोषणा पर खुशी जताई है.



गृहक्षेत्र से बाहर नौकरी कर रहे संविदा ड्राइवर और कंडक्टर ट्रांसफर लेकर अपने गृह क्षेत्र में नौकरी कर सकेंगे. हालांकि ये ट्रांसफर आपसी समन्वय से ही होंगे जिससे किसी भी क्षेत्र में चालक-परिचालकों की कमी न होने पाए. परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के आदेश के बाद परिवहन निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा ने प्रदेश भर में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधकों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं.

निगम अधिकारियों के अनुसार अब तक प्रदेश भर में तैनात संविदा चालकों और परिचालकों को अपने गृह जनपद में तैनाती नहीं दी जाती थी इससे वह अपने घरों से दूर रहकर ड्यूटी करने को मजबूर थे लेकिन अब उन्हें अपने घरों में रहते हुए नौकरी करने का मौका मिलेगा. ट्रांसफर के लिए परिवहन निगम ने कुछ शर्तें तय की हैं. सिर्फ उन्हीं चालक-परिचालकों के आवेदन स्वीकार होंगे, जिन्होंने अपने क्षेत्र में पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है.


बता दें कि प्रदेश भर में 32 हजार संविदा कर्मचारी तैनात हैं. तबादला होने के बाद संतोषजनक कार्य पर ही संबधित चालक-परिचालक का दोबारा अनुबंध होगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति का उस क्षेत्र में कोई परिवाद लंबित न हो, जहां वह वर्तमान में नौकरी कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का तंज: साढ़े चार साल में बदले हैं सिर्फ नाम, समाजवादियों के काम को अपना बता रही योगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.