लखनऊ : आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते हैं. इन लापरवाह चालकों के कारण कई बार लोग अपनी जान खो देते हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को राजधानी लखनऊ से सामने आया है. जहां वजीरगंज थाना क्षेत्र में रोडवेज ने एक 8 वर्षीय बालक फरहान व 1 अन्य बालक को टक्कर मार दी. बस की चपेट में आने से बालक फरहान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 1 अन्य बालक घायल हो गया. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वजीरगंज निवासी लगभग 8 वर्षीय बालक फरहान सड़क पार कर रहा था. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया. फरहान की मौके पर ही मौत हो गई, उसके साथ एक और बालक था जो बस की चपेट में आने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक ड्राइवर बस चलाते समय फोन से बात कर रहा था.
घटना के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल बालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पांडेय ने बताया कि जिस बस से हादसा हुआ है, वह सीतापुर डिपो की है. बस को कब्जे में लिया गया है, बस चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
इसे पढ़ें- रामलला के गर्भ गृह को सोने का बनाने की उठी मांग, PM मोदी को लिखा पत्र