लखनऊ: जिले के गोमतीनगर की बदहाल सड़कों और नालों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. पीडब्लूडी और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शिकायत के बाद आखिरकार सड़क और नाले को ठीक करने का काम शुरू कर दिया. इस जनसमस्या से गोमती नगर विस्तार की लगभग 50 हजार की आबादी परेशानी झेल रही थी.
इसे भी पढ़ें- गांव का रास्ता जलभराव से बना दलदल, जनता परेशान
वेबिनार में की गई शिकायत पर हुआ अमल
आसपास रहने वाले प्राधिकरण की इमारतों में रहने वाले आवंटियों के लिए इस रास्ते से अपने आप में एक चुनौती रहती थी. स्थानीय लोगो ने कई दफा विभागों के चक्कर लगाए, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद मिशन शक्ति के वेबिनार में गोमतीनगर की महिलाओं ने एल डी ए उपाध्यक्ष के सामने अपनी शिकायत रखी थी. जिसके बाद पूरे मामले पर कार्रवाई शुरु हुई.
पीडब्लूडी और एलडीए ने शुरु किया काम
जनकल्याण महासमिति की माने तो एलडीए और पीडब्लूडी दोनों ही विभाग पिछले काफी समय से इस मामले को एक दूसरे के विभाग की जिम्मेदारी बताकर टाल रहे थे. मगर महिलाओं के मिशन शक्ति वेबिनार में शामिल उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इस समस्या को खत्म करने का आदेश दे दिया. पीडब्लूडी के जो अधिकारी काफी समय से गोमती नगर विस्तार के आवंटियों की शिकायत नहीं सुन रहे थे. उनके लिए भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ट्वीट किया गया. जिसके बाद दोनों ही विभागों ने अपना काम करना शुरु किया.