वाराणासीः मिर्जामुराद क्षेत्र में रविवार को कोहरे का कहर का कहर साफ तौर पर दिखा. क्षेत्र के खजुरी चट्टी स्थित हाइवे पर बने ओवरब्रिज पर एक ही दिशा में आ रहे एक-दूसरे के पीछे 11 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में करीब 6 वाहन सवार घायल हो गए. डीसीएम में फंसे चालक समेत गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एम्बुलेंस की मदद से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया. टक्कर के चलते हाइवे की बांयी लेन पर आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा.
चंदौली निवासी रवि फार्च्यूनर कार लेकर मिर्जापुर से वाराणसी आ रहा था. कोहरे में चालक द्वारा ब्रेक लेने पर सूरत (गुजरात) से आ रहे इनोवा कार सवार भिड़ गए. इसी बीच पीछे से आ रहे कंटेनर (ट्रक) ने इनोवा, फार्च्यूनर और बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ललितपुर निवासी सनज भटनागर नामक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. वहीं इनोवा कार सवार सूरत निवासी राकेश बाल-बाल बच गया.
इसी बीच कंटेनर के पीछे एक डीसीएम जा भिड़ा. टक्कर में फर्रूखाबाद निवासी डीसीएम चालक शिवराज और खलासी जोगेन्दर घायल हो गए. इसके कुछ ही देर बाद एक अन्य खड़े कंटेनर के पिछले हिस्से में कपड़ा लदा डीसीएम तेज रफ्तार जा टकराया. टक्कर में डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक केबिन में फंस गया. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से फतेहपुर निवासी चालक धर्मेन्द्र और केबिन में बैठे अंकित और दीपक को बाहर निकाल सरकारी एम्बुलेंस की मदद से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया.
डीसीएम मथुरा से कपड़ा लेकर वाराणसी आ रही थी. इसके अलावा एक ट्रेलर (ट्रक), डीसीएम, कंटेनर और कार भी आपस मे टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर के बाद कई वाहन सवार अपने क्षतिग्रस्त वाहन लेकर चले गए. पुलिस की मदद से वाहनों को किनारे कर यातायात सामान्य कराया गया.