ETV Bharat / state

Road Accident in Lucknow : कार का टायर फटने से बाइक में घुसी कार, दो लोगों की मौत - हादसे में दो की मौत

राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना कार का टायर फटने से हुई थी. हादसे में मारे गए बाइक सवार लोग बाजार से सब्जी खरीद घर जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:55 AM IST

लखनऊ : रहीमाबाद थाना क्षेत्र में अचानक टायर फट जाने से अनियंत्रित कार बाइक में जा घुस गई. हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.


पुलिस के मुतबिक सेक्टर 4/950 विकासनगर लखनऊ निवासी महेंद्र सिंह की बहू उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाने में तैनात हैं. बुधवार को महेंद्र अपनी वैगनआर कार से परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे. रहीमाबाद थाना क्षेत्र में भतोइया गांव के पास कार का टायर अचानक फट गया. जिससे कार अनियंत्रित हो गई. इस दौरान रहीमाबाद थाना क्षेत्र के उमराव निवासी इंदल पुत्र बिहारी अपने एक रिश्तेदार लक्ष्मी नारायण पुत्र लल्लू ठाकुरगंज के साथ भतोईया बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक से घर जा रहे थे. बेकाबू कार बाइक में टक्कर मारते हुए समीप में ही लल्लन टेडर्स की दुकान में जा घुसी. सड़क दुर्घटना में कार सवार बाल बाल बच गए.

हादसे में बाइक सवार इंदल और लक्ष्मी नारायन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस से घायलों को सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए गंभीर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान इंदल और लक्ष्मी नारायण दोनों की मौत हो गई. एसीपी मलिहाबाद अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने बताया कि कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर बाइक में घुस गई थी. हादसे में बाजार से सब्जी खरीद घर जा रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. अभी परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.


यह भी पढ़ें : नगर पंचायत के सदस्य पद पर सलमान ने किया नामांकन, महापौर के आठ फार्म बिके

लखनऊ : रहीमाबाद थाना क्षेत्र में अचानक टायर फट जाने से अनियंत्रित कार बाइक में जा घुस गई. हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.


पुलिस के मुतबिक सेक्टर 4/950 विकासनगर लखनऊ निवासी महेंद्र सिंह की बहू उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाने में तैनात हैं. बुधवार को महेंद्र अपनी वैगनआर कार से परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे. रहीमाबाद थाना क्षेत्र में भतोइया गांव के पास कार का टायर अचानक फट गया. जिससे कार अनियंत्रित हो गई. इस दौरान रहीमाबाद थाना क्षेत्र के उमराव निवासी इंदल पुत्र बिहारी अपने एक रिश्तेदार लक्ष्मी नारायण पुत्र लल्लू ठाकुरगंज के साथ भतोईया बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक से घर जा रहे थे. बेकाबू कार बाइक में टक्कर मारते हुए समीप में ही लल्लन टेडर्स की दुकान में जा घुसी. सड़क दुर्घटना में कार सवार बाल बाल बच गए.

हादसे में बाइक सवार इंदल और लक्ष्मी नारायन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस से घायलों को सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए गंभीर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान इंदल और लक्ष्मी नारायण दोनों की मौत हो गई. एसीपी मलिहाबाद अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने बताया कि कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर बाइक में घुस गई थी. हादसे में बाजार से सब्जी खरीद घर जा रहे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. अभी परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.


यह भी पढ़ें : नगर पंचायत के सदस्य पद पर सलमान ने किया नामांकन, महापौर के आठ फार्म बिके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.