लखनऊः राजधानी में 5 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाली डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं. गोमती रिवर फ्रंट पर शुक्रवार से मार्कोस एयरक्राफ्ट से गोमती नदी के अंदर छलांग लगाकर अभ्यास करेंगे. गोमती में पानी की गहराई के लिए पोकलैंड से मिट्टी को बाहर निकालने का काम और तेज कर दिया गया है. दरअसल शारदा नहर से पानी छोड़े जाने के कारण गोमती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
5 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो आयोजित
पांच से नौ फरवरी तक गोमती रिवरफ्रंट पर जल के अंदर मार्कोस कारनामे दिखाएंगे. इसके लिए गोमती में जल का स्तर बढ़ाया जा रहा है. शारदा नहर से गोमती नदी में पानी छोड़े जाने के कारण लगातार सिंचाई विभाग की कई पोकलैंड गोमती के किनारों पर मिट्टी निकालने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 6 करोड़ से अधिक लागत की 107 मशीनें डिफेंस एक्सपो को रखेंगी साफ
आम जनता के लिए कई सेल्फी प्वाइंट
गुरुवार को गोमती में पड़े पत्थरों से टकरा जाने के चलते एक पोकलैंड मशीन का कुछ हिस्सा टूट भी गया, जिससे गोमती के अंदर से मिट्टी बाहर निकालने में दिक्कत भी आई. वहीं एयरक्राफ्ट से रक्षा विभाग के अधिकारियों ने गोमती नदी का जायजा भी लिया. शुक्रवार को गोमती नदी में डिफेंस एक्सपो शुरू होने से पहले जवानों के अभ्यास की तैयारी की जा रही है. गोमती रिवर फ्रंट पर सेना के कई बंकर भी बनाए गए हैं. साथ ही यहां पर आम जनता के लिए कई सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किए गए हैं.