लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने ध्वजारोहण किया. वहां मौजूद 63, 64 यूपी आर्मी विंग, 3 नेवल विंग एनसीसी बटालियन ने विश्वविद्यालय के कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद कुलपति ने एनसीसी की परेड का निरीक्षण किया. वहां मौजूद छात्राओं ने राष्ट्रगीत गाया.
चुनौतियों से भरा था पिछला वर्षः कुलपति
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछला वर्ष भारत के लिए काफी चुनौतियों से भरा हुआ था. इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला. सभी को नई परिस्थितियों में कुछ नया करना चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए सब के सहयोग की अपेक्षा की कहा की. कहा, हम सब अपनी भूमिका समझें. कुलपति ने कहा कि राष्ट्र की गौरव की भावना हमें विश्व के लिए देखे गए सपने पूरे करने की शक्ति प्रदान करता है. महर्षि अरविंद ने 100 वर्ष पूर्व कहा था कि भारत में हम एक ऐसी शक्ति का उदय देख रहे हैं जो नए जगत में पुनर्जागृत हो रही है. कुलपति ने कहा कि हमारा राष्ट्र आदर्शों का महाकाव्य और हमारी संस्कृति सृजन एवं समन्वय का संगम है.
मिठाई के लिए धक्का-मुक्की
कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही जैसे ही कुलपति मंच से उतर के निकले, दूसरी ओर मिठाई वितरण के दौरान लूट मच गई. कर्मचारियों को लेकर वहां खड़े तमाम लोग मिठाई के पैकेट के लिए टूट पड़े. इस दौरान धक्का-मुक्की भी खूब हुई.