लखनऊ : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने यूपी में धार्मिक जन मोर्चा का गठन किया. रविवार को राजधानी लखनऊ में गठित इस मोर्चे में अन्य धर्मों के धर्मगुरुओं की भी एक मंच पर संयुक्त उपस्थित रही. इस दौरान जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रवक्ता ने विभिन्न धर्मों को मानने वालों के बीच बढ़ रही दूरियों को लेकर चिंता व्यक्त की और इस दूरी के मिटाने पर चर्चा की.
जमात-ए-इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में लखनऊ के एक निजी होटल में संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर सभी धर्मगुरुओं ने मोर्चे के तहत अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया. साथ ही धर्मों के नाम पर हो रही राजनीति के खिलाफ आवाज़ उठाने की भी बात कही.
यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : बसपा के गढ़ में किसानों के मुद्दे को ढाल बनाकर चुनावी जंग में कूदेगी सपा
इस खास मौके पर जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद सलीम, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास, ईसाई धर्मगुरु फादर आरबी रॉय, जैन धर्मगुरु अभिषेक जैन समेत कई धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे.
इंजीनियर मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस मोर्चे के तहत सभी धर्मों का आपस में संवाद और एक दूसरे के बीच पैदा हो रही शंकाओं और गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. कहा कि जब इस मंच के तहत अवाम हम सबको एक साथ देखेगी तो समाज में भी पॉज़िटिव संदेश जाएगा.
शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि देश में शिक्षा, विकास की बात की जगह धर्म और जातियों की बात की जा रही है. देश के 8 प्रदेशों में चल रहे इस मोर्चे को यूपी में इसलिए गठित किया गया ताकि यहां भी धर्म के नाम पर हो रही राजनीति को कम किया जा सके. कहा कि आज अलग-अलग आवाज़ों को हम सबने साथ आकर एक आवाज़ बना लिया है. यही आवाज़ जनता तक पहुंचेगी.