लखनऊः कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग को कुछ सुझाव भेजे हैं. कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखकर चुनाव संपन्न कराने के लिए पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि मंडल की तरफ से इलेक्शन कमीशन को सात बिंदुओं का पत्र भेजा गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभाओं में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किए जाने की बात कही. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया है.
- कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर राजनीतिक दलों की ओर से वर्चुअल सर्वर नुक्कड़ सभा व डोर-टू-डोर कैंपेन किए जाए.
- चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए पूरी सुरक्षा और सावधानी बरती जाए.
- जो भी सभाएं हों उनमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों का पालन किया जाए.
- पीएम लगातार रैलियां कर रहे हैं, सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. किसी भी परियोजना के उद्घाटन के समय भाजपा का मंच इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकारी तंत्र के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग रोक लगाए.
- रैलियों में मुख्यमंत्री सरकारी ख़र्च कर रहे हैं. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है. हेट स्पीच पर चुनाव आयोग को रोक लगाना चाहिए.
28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग से भेंट करने गए प्रतिनिधिमंडल को पार्टी की तरफ से ही अनाधिकृत घोषित किए जाने के सवाल पर नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है. हम मिल बैठकर समझ लेंगे. जो भी चुनाव आयोग से पार्टी के नेता मिलने गए थे वह सभी पार्टी के वफादार नेता हैं.
ये भी पढ़ेंः शनि व गुरु 2022 को बनाएंगे शानदार...इस माह से शुरू होगा राशि परिवर्तन, देश बनेगा मजबूत
अमेठी में जिस तरह से एक दलित बच्ची को पीटा गया, वह काफी अमानवीय है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. कहां हैं अमेठी की सांसद, कहां हैं स्मृति ईरानी? क्या उनके कानों तक आवाज नहीं पहुंची? ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें वो लोग शामिल हैं जो चुनावी खर्च उठाते हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की है और न्याय मिलने तक संघर्ष करने का भरोसा दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अमेठी में पीड़ित परिवार से मिलने गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप