लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान गरीबों और रोज कमाने और खर्च करने वाले लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार सक्रिय है. इस समय 10 कम्युनिटी किचन में 50,000 लोगों का खाना बनाया जा रहा है. ईटीवी भारत ने आज इस बात का रिएलिटी चेक किया कि किस तरह से नगर निगम जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहा है.
सभी को उपलब्ध कराया जाता है खाना
राजधानी लखनऊ के शहरी क्षेत्र में जब ईटीवी भारत ने पड़ताल किया, तो पता चला कि नगर निगम ने एक सिस्टम तैयार किया है, जिसके तहत नगर निगम की गाड़ियां खाना लेकर निर्धारित स्थान पर तय समय पर पहुंचती हैं. पहुंचने के बाद नगर निगम के कर्मचारी क्षेत्र में जाकर ऐसे लोगों को गाड़ी के पास बुला लेते हैं, जिन्हें खाना चाहिए होता है. फिर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लंबी लाइनें लगाई जाती हैं और एक-एक कर सभी को खाना उपलब्ध कराया जाता है.
इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में ऐसे पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर खाना उपलब्ध कराया जाता है. पूरे शहर को 8 जोन में बांटा गया है. हर जोन में ऐसी गाड़ियां उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त अधिकारी अपनी गाड़ियों में खाना रखकर शहर में गश्त करते हैं और जहां पर कोई जरूरतमंद मिलता है, उसे खाना उपलब्ध कराया जाता है.
खाना लेने आए लोगों ने बताया कि उन्हें रोज तय समय और निर्धारित स्थान पर खाना उपलब्ध हो जाता है. उन्होंने बताया कि नगर निगम के प्रयासों के चलते पर्याप्त मात्रा में खाना उपलब्ध है. खाने को लेकर कोई समस्या नहीं हो रही है.