लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को चौथा बजट पेश किया. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने करीब 5 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया. इस बजट पर सभी दलों ने प्रतिक्रिया दी हैं. बजट पर अर्थशास्त्री डॉक्टर यशवीर त्यागी इस बजट को ऐतिहासिक बताया.
अर्थशास्त्री डॉक्टर यशवीर त्यागी ने बजट को ऐतिहासिक बताया करीब 5 लाख करोड़ का प्रदेश का बजटप्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ का बजट पेश किया. यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है. यह बजट पिछले बजट से करीब 33 हजार 159 करोड़ ज्यादा का है.
अर्थशास्त्री की नजर में यूपी बजट2020अर्थशास्त्री यशवीर त्यागी ने बताया कि यह सबसे ऐतिहासिक बजट है. इस बजट से चौतरफा विकास होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा है. सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, लिंक एक्सप्रेस वे और ग्रामीण एक्सप्रेस वे के जरिये औद्योगिक और समग्र विकास पर जोर दिया है.
पहली बार युवाओं पर जोरप्रदेश की योगी सरकार ने पहली बार युवाओं पर ज्यादा फोकस किया है. युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने का प्रयास किया गया है. युवाओं को कोई लोकलुभावन योजना न देकर सीधे युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
पर्यटन को मिलेगा जोरयोगी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है. इसके लिए अयोध्या समेत कई जिलों में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी है. इससे पर्यटन को मजबूती मिलेगी. अयोध्या के बारे में खासा जोर दिया गया है जो धार्मिक पर्यटन पर फोकस करेगा.
स्वास्थ्य पर नजरें इनायतडॉक्टर यशवीर त्यागी ने बताया कि इस सरकार ने स्वास्थ्य पर बहुत बजट खर्च करने की तैयारी है. प्रदेश में अस्पतालों की बेहद कमी है जो इस बजट से दूर करने की कोशिश की गई है. इस बजट में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही गयी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट आज पेश किया गया. सबसे बड़ा बजट पेश करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट के जरिए पूरे प्रदेश के विकास पर जोर देने की कोशिश की गई है.