लखनऊः सोमवार को एटीएस को आईएसआई के एजेंट राशिद अहमद को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई थी. राशिद अहमद गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एटीएस को कई इनपुट मिले हैं. राशिद अहमद की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे हुए आईएसआई हिंदुस्तान के लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने के प्रयास में रहते हैं. इसके लिए राशिद अहमद ने अपने पड़ोस के रहने वाले दो लड़कों की आईडी पर सिम खरीदे थे. जिन पर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने वाट्सऐप नंबर एक्टिवेट किया और उस पर खूबसूरत महिलाओं की फोटो लगाकर हिंदुस्तान के कई लोगों के संपर्क में थे. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले इस आतंकवादी संगठन ने किसी हनीट्रैप में फंसाने में कामयाबी पाई है.
राशिद अहमद से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे राशिद के आकाओं को जहां एक और भारतीय नंबर उपलब्ध कराने के लिए कहा था, तो वहीं दूसरी ओर राशिद को पाकिस्तान से निर्देश मिले थे कि वह राजस्थान में एक दुकान खरीदे और यह दुकान उस रूट पर हो जहां पर मिलिट्री के ट्रकों का आवागमन रहता है. ताकि मिलिट्री के आवागमन की सूचना राशिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन आईएसआई को उपलब्ध करा सके. अधिकारियों का कहना है कि राशिद अहमद से पूछताछ चल रही है राशिद अहमद के फोन को रिकवर करने की कोशिश हो रही है. फोन रिकवर होने के बाद पाकिस्तान और आईएसआई संगठन से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण इनपुट भी उपलब्ध होने की संभावनाएं हैं.