ETV Bharat / state

तीन सेकेंड में फंसी लिफ्ट खोल देंगे फायर विभाग के जादूई टूल्स, फायर विभाग ने कही ऐसी बात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 7:27 PM IST

हाईराइज बिल्डिंगों की लिफ्ट के अक्सर फंसने की सूचनाएं आती हैं. कई बार लिफ्ट में लोग घंटों फंसे रहते हैं. इसी समस्या से निपटने के लिए फायर विभाग ने Rapid Intervention Tools की खरीदारी कर ली है. लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) का दावा है कि इन टूल्स की मदद से किसी भी लिफ्ट को तीन सेकेंड में खोल दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
लिफ्ट फंसने की वजह और उपायों पर जानकारी देते संवाददाता गगन मिश्रा.

लखनऊ : नोएडा की एक हाईराइज बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक रात में फंस गई. करीब आठ लोग लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे, जिस पर फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी गई. जिसके बाद और आधे घंटे फायर विभाग को लगे लिफ्ट खोलने में. लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों मरीज के साथ चार लोग लिफ्ट में फंस गए. फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने देशी तकनीकी का इस्तेमाल कर करीब पौन घंटे में लिफ्ट खोली और लोगों को बाहर निकाला. वर्षों से फायर डिपार्टमैन देशी तकनीकी से लिफ्ट खोल कर लोगों को रेस्क्यू कर रहा है. इसी देशी तकनीकी से निजात पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट ने Rapid Intervention Tools की खरीद की है जो कुछ चंद सेकेंड में लिफ्ट खोल कर फंसे लोगों को बाहर निकाल सकेगा.

फायर डिपार्टमेंट ने Rapid Intervention Tools खरीदे.
फायर डिपार्टमेंट ने Rapid Intervention Tools खरीदे.
लिफ्ट खोलने के टूल्स.
लिफ्ट खोलने के टूल्स.


तीन सेकंड में खुल जाएगी फंसी लिफ्ट : राजधानी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार का कहना है कि जब किसी बिल्डिंग में कोई लिफ्ट अचानक फंस जाती है तो फायर डिपार्टमेंट की सहायता ली जाती है. ऐसे में जब हमारा राहत दल मौके पर पहुंचता तब लिफ्ट को खोलने के लिए लोहे की रॉड, सरिया या बेलचा जैसे देशी उपकरणों के सहायता से लिफ्ट खोलने का प्रयास किया जाता है. जिसमें काफी वक्त लग जाता है. ऐसे में शासन की मंजूरी के बाद मुख्यालय स्तर से कुल 18 Rapid Intervention Tool खरीदे गए हैं. जिसकी सहायता से 8 टन तक की किसी भी भारी चीज को आसानी से उठाया जा सकता है. इसकी मदद से अब हम लिफ्ट को कुछ तीन से चार सेकेंड में आसानी से खोल सकते हैं.

Rapid Intervention Tools.
Rapid Intervention Tools.
Rapid Intervention Tools.
Rapid Intervention Tools.


दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का दरवाजा खोलने व फांसी गाड़ी को निकालने में देगा मदद : सीएफओ मंगेश कुमार के अनुसार न सिर्फ लिफ्ट खोलने, बल्कि किसी सड़क दुर्घटना के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी के दरवाजों को आसानी से खोलने, आपस में भिड़ी दो गाड़ियों को एक दूसरे से अलग करने के लिए Rapid Intervention Tool की सहायता ली जा सकेगी. यह टूल्स कुछ ही सेकंड में गाड़ी का दरवाजा खोल कर अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की जान रेस्क्यू में अधिक समय लगने के कारण ही जाती है. ऐसे में ये टूल्स रेस्क्यू में लगने वाले अधिक समय की अवधि को कम और आसान करेगा.



यह भी पढ़ें : MP:बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला, डेढ़ घंटे बाद परिजन के हंगामे के बाद निकाला

40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम, स्टाफ और बिल्डर पर लापरवाही का आरोप

लिफ्ट फंसने की वजह और उपायों पर जानकारी देते संवाददाता गगन मिश्रा.

लखनऊ : नोएडा की एक हाईराइज बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक रात में फंस गई. करीब आठ लोग लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे, जिस पर फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी गई. जिसके बाद और आधे घंटे फायर विभाग को लगे लिफ्ट खोलने में. लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों मरीज के साथ चार लोग लिफ्ट में फंस गए. फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने देशी तकनीकी का इस्तेमाल कर करीब पौन घंटे में लिफ्ट खोली और लोगों को बाहर निकाला. वर्षों से फायर डिपार्टमैन देशी तकनीकी से लिफ्ट खोल कर लोगों को रेस्क्यू कर रहा है. इसी देशी तकनीकी से निजात पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट ने Rapid Intervention Tools की खरीद की है जो कुछ चंद सेकेंड में लिफ्ट खोल कर फंसे लोगों को बाहर निकाल सकेगा.

फायर डिपार्टमेंट ने Rapid Intervention Tools खरीदे.
फायर डिपार्टमेंट ने Rapid Intervention Tools खरीदे.
लिफ्ट खोलने के टूल्स.
लिफ्ट खोलने के टूल्स.


तीन सेकंड में खुल जाएगी फंसी लिफ्ट : राजधानी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार का कहना है कि जब किसी बिल्डिंग में कोई लिफ्ट अचानक फंस जाती है तो फायर डिपार्टमेंट की सहायता ली जाती है. ऐसे में जब हमारा राहत दल मौके पर पहुंचता तब लिफ्ट को खोलने के लिए लोहे की रॉड, सरिया या बेलचा जैसे देशी उपकरणों के सहायता से लिफ्ट खोलने का प्रयास किया जाता है. जिसमें काफी वक्त लग जाता है. ऐसे में शासन की मंजूरी के बाद मुख्यालय स्तर से कुल 18 Rapid Intervention Tool खरीदे गए हैं. जिसकी सहायता से 8 टन तक की किसी भी भारी चीज को आसानी से उठाया जा सकता है. इसकी मदद से अब हम लिफ्ट को कुछ तीन से चार सेकेंड में आसानी से खोल सकते हैं.

Rapid Intervention Tools.
Rapid Intervention Tools.
Rapid Intervention Tools.
Rapid Intervention Tools.


दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का दरवाजा खोलने व फांसी गाड़ी को निकालने में देगा मदद : सीएफओ मंगेश कुमार के अनुसार न सिर्फ लिफ्ट खोलने, बल्कि किसी सड़क दुर्घटना के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी के दरवाजों को आसानी से खोलने, आपस में भिड़ी दो गाड़ियों को एक दूसरे से अलग करने के लिए Rapid Intervention Tool की सहायता ली जा सकेगी. यह टूल्स कुछ ही सेकंड में गाड़ी का दरवाजा खोल कर अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की जान रेस्क्यू में अधिक समय लगने के कारण ही जाती है. ऐसे में ये टूल्स रेस्क्यू में लगने वाले अधिक समय की अवधि को कम और आसान करेगा.



यह भी पढ़ें : MP:बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला, डेढ़ घंटे बाद परिजन के हंगामे के बाद निकाला

40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम, स्टाफ और बिल्डर पर लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.