ETV Bharat / state

लखनऊ में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले वार्ड ब्वॉय को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल - लखनऊ में रेप के आरोपी को जेल

पिछले एक सप्ताह में राजधानी लखनऊ में 4 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
rape in Lucknow
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:20 PM IST

लखनऊः राजधानी के भाऊ राव देवरस अस्पताल में 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले वार्ड ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिंया ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 8 अक्टूबर 2022 को महिला की ओर से शिकायत करते हुए महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. FIR में महिला ने बताया था कि उसे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. इसके बाद वह अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी, जहां पर मौजूद वार्ड ब्वॉय सत्य प्रकाश अवस्थी ने उसे नशीला इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने भाउराव देवरस के डॉक्टर सागर पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने यह आरोप भी लगाए हैं कि जब उसे होश आया तो दोनों आरोपियों ने उसे चुप रहने की नसीहत देते हुए जान से मारने की धमकी दी.

गौरलतब है कि पिछले एक सप्ताह में राजधानी लखनऊ में 4 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जहां एक ओर महानगर थाने में दर्ज दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्य प्रकाश अवस्थी को जेल भेजा है. इससे पहले विभूतिखंड पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑटो में युवती के साथ रेप करने वाले आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. नाबालिग के साथ लोहिया पार्क में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ेंः घर से अपहरण कर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊः राजधानी के भाऊ राव देवरस अस्पताल में 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले वार्ड ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिंया ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 8 अक्टूबर 2022 को महिला की ओर से शिकायत करते हुए महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. FIR में महिला ने बताया था कि उसे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. इसके बाद वह अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी, जहां पर मौजूद वार्ड ब्वॉय सत्य प्रकाश अवस्थी ने उसे नशीला इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने भाउराव देवरस के डॉक्टर सागर पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने यह आरोप भी लगाए हैं कि जब उसे होश आया तो दोनों आरोपियों ने उसे चुप रहने की नसीहत देते हुए जान से मारने की धमकी दी.

गौरलतब है कि पिछले एक सप्ताह में राजधानी लखनऊ में 4 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जहां एक ओर महानगर थाने में दर्ज दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्य प्रकाश अवस्थी को जेल भेजा है. इससे पहले विभूतिखंड पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑटो में युवती के साथ रेप करने वाले आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. नाबालिग के साथ लोहिया पार्क में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ेंः घर से अपहरण कर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.