लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद यूपी की कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार रणजीत बच्चन का शनिवार को जन्मदिन था. वहीं आज उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजधानी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी इस प्रकार की पहली घटना हुई है.
सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री थे रणजीत बच्चन
रणजीत बच्चन समाजवादी पार्टी की सरकार में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 7.30 लाख किलोमीटर की साइकिल यात्रा भी निकाल चुके हैं. उनकी दूसरी पत्नी कालिंदी भी साइकिल यात्रा निकाल चुकी हैं और उनका भी नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. कालिंदी से उनका दूसरा विवाह हुआ था. उनकी पहली पत्नी से झगड़ा भी था और मुकदमे बाजी भी चल रही थी. सपा की सरकार में उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली थी साइकिल यात्रा
राजधानी लखनऊ के राज्य संपत्ति विभाग की कॉलोनी ओसीआर बिल्डिंग में इन्हें एक फ्लैट भी सपा की सरकार के समय आवंटित हुआ था. सपा सरकार में जब उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा निकाली तो सपा सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था, लेकिन बाद में जब योगी सरकार बनी तो उन्होंने भगवा चोला ओढ़ लिया और पहले अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन से जुड़े, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि है, लेकिन बाद में कुछ दिनों बाद उस संगठन से इनकी अनबन हो गई और उन्होंने अखिला भारतीय हिंदू महासभा के नाम से अपना संगठन बना दिया.
जन्मदिन पर दिखाई पड़े थे कुछ संदिग्ध
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पार्टी प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र ने बताया कि ओसीआर बिल्डिंग में शनिवार को जब हवन पूजन समारोह हो रहा था, उसमें तीन-चार लोग वहां पर मौजूद थे, जो रणजीत बच्चन की फोटो खींच रहे थे. इससे पहले यह लोग कभी वह दिखाई पड़े था न ही कभी उनके पास आए. इस वजह से उनको संदिग्ध माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या, सपा बोली- इस्तीफा दे सरकार
रणजीत बच्चन बहुत स्पष्ट वादी और हिंदू विचारधारा के व्यक्ति थे. वह भारत में शांति और सद्भाव को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा भी निकाले थे. उनकी पत्नी कालिंदी ने भी साइकिल यात्रा निकाली थी, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ. वह सपा सरकार में भी जुड़े रहे और उन्हें नेताजी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था. कल उनका जन्मदिन था तो हम लोगों ने उन्हें बधाई दी थी.
-राकेश, रणजीत बच्चन के मित्र