लखनऊः बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभान गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा-सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीकेटी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मिशन शक्ति योजना के तहत प्रमुख रूप से छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
1090 हेल्पलाइन में नाम रखा जाता है गुप्त
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जिसमें छात्राओं के मन से डर हटे और अपराधियों को पकड़ा जाए. उन्होंने बताया कि आज मोबाइल सबसे बड़ी क्राइम की जड़ है इस पर उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जब भी कोई ओटीपी या मैसेज आता है तो छात्राएं उसको शेयर न करें. उसकी सूचना तुरंत संबंधित थाने में दें. बीकेटी थाने की सीनियर इंस्पेक्टर पूजा सिंह ने बताया कि छात्राएं अपनी चुप्पी तोड़ें जो कुछ भी घटना उनके साथ घटित होती है सबसे पहले वह घटना अपने शिक्षकों को बताएं फिर उसके बाद अपने माता-पिता के बीच में अवश्य शेयर करें. कांस्टेबल दीक्षा भरद्वाज ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए 1090 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी और यह भी बताया कि इसमें छात्राओं का नाम गुप्त रखा जाता है इससे छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं.
महिलाओं के कंधों पर जिम्मेदारी
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की बहु आयामी योजना मिशन शक्ति का अनुपालन महाविद्यालय में किया जा रहा है. अपने व्याख्यान में बताया कि महिलाएं, बहन, पुत्री लेखक और कवियत्री होती हैं. सीमा से लेकर के हिमालय तक इनका वर्चस्व होता है. इनके कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए इनका जितना मान सम्मान किया जाए उतना कम है.
यह भी पढ़ेंः-भेड़-बकरियों की तरह ट्रीट होने को तैयार नहीं मुस्लिम महिलाएंः आरिफ मोहम्मद खान
महाविद्यालय के संस्थापक बाबू भगवती सिंह एवं प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति के तहत 27 फरवरी से महाविद्यालय में प्रतिदिन आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें छात्राओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, सम्मान, एवं स्वालंबन को ध्यान में रखा जा रहा है. महाविद्यालय में समय-समय पर कृषि को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं.