लखनऊ: रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इंदिरा नगर स्थित एक स्कूल में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह का किया स्वागत
- लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का राजधानी में आगमन हुआ.
- लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार राजनाथ सिंह का लखनऊ में आगमन हुआ.
- इंदिरा नगर स्थित एक स्कूल में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
- इस आयोजन में राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया.
- चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
इस सम्मान समारोह में योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन उर्फ गोपाल जी, ब्रजेश पाठक, स्वाति सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, पूर्व राज्यसभा सांसद कुसुम राय, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित तमाम नेता उपस्थित रहे.