लखनऊ: देश के गृह मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह शुक्रवार को अचानक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी के आवास पहुंचे. वहां उन्होंने उनसे चुनाव में सहयोग की अपील की. इस पर अम्मार रिजवी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से राजनाथ सिंह को जिताने की अपील की है.
अम्मार रिजवी वर्तमान में ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने इस फोरम के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया है कि राजनाथ सिंह को समर्थन दिया जाए और उन्हें चुनाव जिताने की अपील भी की गई है. प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि फोरम अल्पसंख्यकों के हितों को साकार करने के लिए लगभग 3 दशकों से अनवरत सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है. अल्पसंख्यकों के हित में राजनाथ सिंह भारत सरकार बेहतर काम कर रही है. ऐसे में अल्पसंख्यकों को चाहिए कि वह बीजेपी का साथ दें.
राजनीतिक गलियारों में राजनाथ सिंह और पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अम्मार रिजवी की हुई मुलाकात के तमाम तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. अभी 2 दिन पूर्व ही अम्मार ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया था, ऐसे में आज राजनाथ सिंह से हुई उनकी मुलाकात और फिर उनके द्वारा राजनाथ सिंह को जिताने व बीजेपी का समर्थन करने की मुसलमानों से अपील अपने आप में महत्वपूर्ण है. राजनाथ सिंह के साथ अम्मार रिजवी से मिलने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे.