लखनऊ: लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज निदेशालय में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यकर्ताओं को माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं को विश्व हिंदू परिषद ने किया सम्मानित
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद से बीजेपी पार्टी की चर्चा पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हुई. इतने बड़े स्तर पर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी उभर कर आई. जिसे देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में मेयर नीरज वोरा सहित बीजेपी के अन्य नेता गण और हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता में मौजूद रहे.