लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं. वह 11:50 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन के द्वारा चारबाग स्टेशन पहुंचेंगे. जहां से वह सीधे राजभवन जाएंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक, उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राजधानी में तमाम इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान राजधानी में सुबह 10 बजे से हो रही बारिश इन इंतजामों के लिए खलनायक बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश ने सुरक्षा बलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के चलते गाड़ियों और चेकिंग का काम भी प्रभावित हो रहा है.
बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए राजधानी में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन सुबह 10:00 बजे से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बल बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों में पहुंच गए हैं. जिसके चलते सड़क पर सुरक्षाबलों के लिए बनाए गए स्थान खाली हो गए हैं. ऐसे में गाड़ियों और चेकिंग का कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहा है .
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय घेरा
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय घेरा तैयार किया गया है. पहला घेरा एसपीजी का है. दूसरे घेरे में सशस्त्र सुरक्षा बल को तैनात किया गया है जबकि तीसरे घेरे में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गए हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच लखनऊ में बारिश भी तेज हो रही है. बारिश के कारण निर्धारित जगहों पर सुरक्षाकर्मियों की पोस्ट खाली हो गई हैं. ऐसे में अगर बारिश लंबे समय तक होती रही तो निश्चित रूप से सुरक्षा इंतजामों पर इसका असर देखने को मिल सकता है.
ये है राष्ट्रपति का कार्यक्रम
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर आज राजधानी लखनऊ प्रेसिडेंशियल ट्रेन के माध्यम से पहुंच रहे हैं. ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुंचने का उनका यह पहला कार्यक्रम है. राष्ट्रपति सुबह 11:50 पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचेंगे. वहां पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राजभवन में उनके लिए एक विशेष सुइट तैयार किया गया है, जहां पर राष्ट्रपति रुकेंगे. राजभवन में सोमवार को राष्ट्रपति का कार्यक्रम है. सोमवार शाम को वह कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात भी करेंगे. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत प्रमुख जजों से भी वह मुलाकात करेंगे. मंगलवार को राजभवन से ही राष्ट्रपति एयर फोर्स के प्लेन द्वारा शाम 4:00 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
राजभवन से 28 घंटे तक संचालित होगा प्रेसिडेंशियल कार्यालय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लखनऊ दौरा 28 घंटे का होगा. इस दौरान राजभवन में उनके लिए विशेष प्रेसिडेंशियल सुइट भी तैयार किया गया है. इस सुइट में प्रेसिडेंशियल कार्यालय भी खोला गया है, जिसे मिनी प्रेसीडेंट कार्यालय भी कहा जा रहा है. यहीं से 28 घंटे तक राष्ट्रपति कार्यालय के महत्वपूर्ण काम भी होंगे.