ETV Bharat / state

दिल्ली, गुजरात व मुंबई के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे - तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे आगामी त्यौहारों के लिए गुजरात, दिल्ली और मुंबई से तीन स्पेशल ट्रेन चालएगा. जिससे यात्रियों को सुविधा रहे.

etv bharat
रेलवे न्यूज
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:49 PM IST

लखनऊ: आने वाले त्योहारों दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली, मुंबई और गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे प्रशासन रुटीन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें(Teen Jodi Pooja Special Trains) चलाएगा. तीन अक्तूबर से 30 नंबवर तक विभिन्न तारीखों में ये ट्रेनें आवागमन करेंगी. यात्री समय से पहले ट्रेनों में आरक्षण कराकर कंफर्म सीटें पा सकते है.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि तीन महानगरों से यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. ट्रेन नंबर 05315 व 05316 अप-डाउन छपरा से दिल्ली वाया लखनऊ तीन अक्तूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को छपरा से और हर मंगलवार व शुक्रवार दिल्ली से चलेगी. 09183 व 09184 अप-डाउन मुंबई सेंट्रल से बनारस वाया लखनऊ 12 अक्तूबर से 30 नवंबर तक मुंबई से हर बुधवार को और बनारस से हर शुक्रवार को संचालित होगी. आगामी 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार को ट्रेन संख्या 09417 और 09418 अहमदाबाद से पटना वाया लखनऊ अहमदाबाद से और वापसी दिशा में हर मंगलवार को पटना से चलेगी.

यह भी पढे़ं:निजी क्षेत्र नहीं चला सकता रेलवे, हम करेंगे सवा लाख नई भर्तियां : रेल मंत्री

लखनऊ: आने वाले त्योहारों दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली, मुंबई और गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे प्रशासन रुटीन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें(Teen Jodi Pooja Special Trains) चलाएगा. तीन अक्तूबर से 30 नंबवर तक विभिन्न तारीखों में ये ट्रेनें आवागमन करेंगी. यात्री समय से पहले ट्रेनों में आरक्षण कराकर कंफर्म सीटें पा सकते है.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि तीन महानगरों से यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. ट्रेन नंबर 05315 व 05316 अप-डाउन छपरा से दिल्ली वाया लखनऊ तीन अक्तूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को छपरा से और हर मंगलवार व शुक्रवार दिल्ली से चलेगी. 09183 व 09184 अप-डाउन मुंबई सेंट्रल से बनारस वाया लखनऊ 12 अक्तूबर से 30 नवंबर तक मुंबई से हर बुधवार को और बनारस से हर शुक्रवार को संचालित होगी. आगामी 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार को ट्रेन संख्या 09417 और 09418 अहमदाबाद से पटना वाया लखनऊ अहमदाबाद से और वापसी दिशा में हर मंगलवार को पटना से चलेगी.

यह भी पढे़ं:निजी क्षेत्र नहीं चला सकता रेलवे, हम करेंगे सवा लाख नई भर्तियां : रेल मंत्री


यह भी पढे़ं:प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें न लेट होंगी और न धीमी चलेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.