लखनऊ: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना यात्रियों (Railway passengers without ticket) को भारी पड़ रहा है. रेलवे के चेकिंग अभियान में ऐसे यात्री धरे जा रहे हैं और उन्हें जुर्माना भरना पड़ रहा है. बेटिकट यात्रियों के जुर्माने से ही रेलवे का खजाना भर रहा है. जुलाई माह में ही चेकिंग अभियान के दौरान बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई कर रेलवे ने 6.72 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले साल से कई फीसदी ज्यादा है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि ग्रीष्मकाल के दौरान उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की विभिन्न यात्री गाड़ियों से अधिकृत यात्रियों, पर्यटकों और दर्शनार्थियों की यात्रा को सुगम और आनंददायक बनाने का प्रयास रहता है. अनाधिकृत और बिना टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि पूरे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत टिकट चेकिंग कर्मी ट्रेनों और प्लेटफार्म पर कार्य करते समय निष्ठा के साथ किया जा रहा है.
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि जुलाई में 6.72 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले साल से 8.64 % अधिक रही और मुख्यालय की तरफ से निर्धारित लक्ष्य से भी 3.24% अधिक रही. इस दौरान 51,811 यात्री बिना टिकट और 43,781 यात्री अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे रेल नियमानुसार जुर्माना वसूला गया.. इसके अलावा स्टेशन, परिसर और ट्रेनों में गंदगी करने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल-23 से जुलाई-23 तक बिना टिकट व अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों से कुल 25.34 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया.
उन्होंने रेल यात्रियों से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित टिकट लेकर ही यात्रा करें. यात्री बुकिंग ऑफिस के अतिरिक्त UTS ऑन मोबाइल ऐप, स्टेशनों के निकट जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी अपनी यात्रा के टिकट ले सकते हैं. यात्री ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की रेल सम्बन्धी सहायता के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और रेल मदद ऐप पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के किराए में 25 फीसदी कटौती का प्लान स्थगित, रेलवे बोर्ड ने दिया था आदेश