लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने दुर्गा पूजा और छठ महापर्व को लेकर लखनऊ से पुणे के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन का संचालन मंगलवार से पुणे से किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन से ट्रेन का आवागमन होगा. लखनऊ से गुरुवार को ये ट्रेन संचालित होगी.
यह होगा ट्रेन का समय
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुणे से पूजा स्पेशल ट्रेन (01407) 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. स्पेशल ट्रेन पुणे से मंगलवार 22:00 बजे रवाना होकर गुरुवार तड़के 2:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ से पुणे जाने वाली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (01408) 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. पूजा स्पेशल ट्रेन लखनऊ से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 11:05 बजे पुणे पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन में सभी कोच आरक्षित होंगे. यात्रियों को कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव अहमद नगर, कोपरगांव, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, झांसी, उरई और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर दिया गया है. स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, 11 स्लीपर, चार थर्ड एसी, सेकंड एसी, चार जनरल कोच समेत कुल 21 कोच होंगे.