लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. इनमें सभी ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों के तहत 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. इस दौरान स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेन तक यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.
इन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई
- पुणे-लखनऊ-पुणे साप्ताहिक पूजा ट्रेन 31 दिसंबर तक
- पुणे-गोरखपुर-पुणे वाया लखनऊ 2 जनवरी तक
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस मंडुवाडीह वाया लखनऊ 31 दिसंबर
- मंडुवाडीह एलटीटी मंडुवाडीह वाया लखनऊ 1 जनवरी तक
- एलटीटी गोरखपुर एलटीटी वाया लखनऊ 31 दिसंबर तक
- पुणे-बरौनी-पुणे द्विसप्ताहिक ट्रेन 27 दिसंबर तक
आंदोलन के चलते कई ट्रेनें अभी भी प्रभावित
किसान आंदोलन के चलते लखनऊ से पंजाब रूट की कई ट्रेनें अभी भी प्रभावित चल रही है. इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अमृतसर होकर गुजरने वाली बेगमपुरा समेत कई ट्रेनें बदले रूप से संचालित की जा रही हैं. कई ट्रेनों का संचालन सिर्फ अंबाला से किया जा रहा है. इनमें जयनगर, अमृतसर और चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: चलती ट्रेन से गिरी महिला, RPF के 2 जवानों ने बचाई जान