जम्मू: जम्मू कश्मीर के नगरोटा से भारतीय जनता पार्टी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर शाम दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. देवेंद्र राणा पिछले 6 दिनों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार वे पिछले कुछ समय से बीमार थे. देवेंद्र सिंह राणा हाल ही में जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट से विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं. जानकारी के मुताबिक वह 59 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला जारी था. वहीं शाम को शास्त्री नगर श्मशान घाट जम्मू में अंतिम संस्कार किया गया.
शुक्रवार दोपहर को राणा का पार्थिव शरीर जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके घर पहुंचा, जहां उनके भाई केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना समेत हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. दोपहर में घर से फूलों से सजे वाहन में शव को जुलूस के रूप में श्मशान घाट ले जाया गया. इस दौरान उमड़ी भीड़ ने 'देवेंद्र सिंह राणा अमर रहे अमर रहे' के नारे लगाए.
#WATCH | Jammu: Mortal remains of J&K BJP MLA from Nagrota, Devender Singh Rana being brought out of his residence. He passed away yesterday. pic.twitter.com/6HeJDfnjLv
— ANI (@ANI) November 1, 2024
पूर्व मंत्री अब्दुल गनी ने अपनी पुरानी यादों के बारे में बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अपने भाई और नगरोटा से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पहुंचे हैं.
#WATCH | Jammu: J&K CM Omar Abdullah, J&K BJP chief Ravinder Raina, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat attend the last rites of BJP MLA Devendra Singh Rana. He passed away yesterday. pic.twitter.com/4wOIAAwwZF
— ANI (@ANI) November 1, 2024
देवेंद्र सिंह राणा मूल रूप से डोडा जिले के रहने वाले हैं और गांधी नगर, जम्मू में बस गए थे. वे वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे. देशभर से भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने राणा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. जामकाश व्हीकलडेज के संस्थापक राणा ने वर्ष 2021 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने पार्टी के साथ 2 दशक बिताने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस से अपना नाता खत्म कर लिया था और बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
#WATCH | Jammu, J&K: Union Minister Jitendra Singh arrives at his residence as his brother and BJP MLA from Nagrota Devender Singh Rana passes away pic.twitter.com/NyPL3x5ssa
— ANI (@ANI) October 31, 2024
उपमुख्यमंत्री सुरिंद कुमार चौधरी ने जताया दुख
उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने राणा के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि पूरा जम्मू शोक में है, क्योंकि वह जम्मू की आवाज थे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने अपना बड़ा नेता खो दिया है. चौधरी ने दिवंगत देवेंद्र सिंह राणा के आवास के बाहर कहा कि आज हमारे पास इस नेता के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, जिनके साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता था.
Very sad to hear of the passing away of the larger than life Devender Rana, remarkable entrepreneur and political leader. Knew him well as Vice Chancellor of the University of Jammu, he was - without doubt - a very gifted leader and once a great confidant of Omar Abdullah . His… pic.twitter.com/SIABp6uCnK
— Amitabh Mattoo (@amitabhmattoo) October 31, 2024
I am deeply grieved to learn of the untimely demise of Shri Devender Singh Rana Ji. In his passing away, we have lost a patriotic & widely respected leader, who was committed to well-being of the people of J&K. I extend my deepest condolences to his family & friends. Om Shanti.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) October 31, 2024
LG ने व्यक्त किया शोक
जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह राणा के निधन से हमें एक जनप्रिय नेता की क्षति हुई है, जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता. राणा यहां के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. वहीं, भाजपा नेता कविंद्र गुप्ता ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
पढ़ें: बीपीएल ग्रुप के चेयरमैन टीपीजी नांबियार का निधन, पीएम मोदी ने उद्योगपति के निधन पर जताया शोक