ETV Bharat / state

लखनऊ: हजरतगंज में ताबड़तोड़ गोली चलने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीवीआईपी इलाके के एक घर से लगातार चार राउंड गोलियों की फायरिंग से हड़कप गूंज उठा. बताया जा रहा है कि इलाके में ही नंदा गन हाउस के नाम से एक दुकान है. उसके मालिक ने असलहे को जांचने के लिए गोली चलाई थी.

राजधानी  के वीवीआईपी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी के वीवीआईपी इलाके में गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हजरतगंज इलाके के एक घर से लगातार चार राउंड गोलियों की फायरिंग हुई. इससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

राजधानी के वीवीआईपी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग.

क्या है पूरा मामला:

  • राजधानी के पॉश इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
  • हजरतगंज कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई इस घटना से क्षेत्रीय पुलिस के भी होश उड़ गए.
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

फायरिंग से इलाके में भीड़ जुटने पर फायरिंग करने वाले सरदार का कहना था कि उसने असलहा चेक करने के लिए फायरिंग की थी. उसका इरादा किसी भी व्यक्ति को हानि पहुंचाने का नहीं था. सरदार की हजरतगंज में नंदा गन हॉउस नाम की दुकान भी है. फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले सरदार से पूछताछ में जुट गई.

फायरिंग की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे गोली चलाने की पूरी जानकारी ली जा रही है. जो भी चीजें पूछताछ में सामने आएंगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अभय कुमार मिश्रा, सीओ

लखनऊ: राजधानी के वीवीआईपी इलाके में गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हजरतगंज इलाके के एक घर से लगातार चार राउंड गोलियों की फायरिंग हुई. इससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

राजधानी के वीवीआईपी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग.

क्या है पूरा मामला:

  • राजधानी के पॉश इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
  • हजरतगंज कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई इस घटना से क्षेत्रीय पुलिस के भी होश उड़ गए.
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

फायरिंग से इलाके में भीड़ जुटने पर फायरिंग करने वाले सरदार का कहना था कि उसने असलहा चेक करने के लिए फायरिंग की थी. उसका इरादा किसी भी व्यक्ति को हानि पहुंचाने का नहीं था. सरदार की हजरतगंज में नंदा गन हॉउस नाम की दुकान भी है. फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले सरदार से पूछताछ में जुट गई.

फायरिंग की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे गोली चलाने की पूरी जानकारी ली जा रही है. जो भी चीजें पूछताछ में सामने आएंगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अभय कुमार मिश्रा, सीओ

Intro:उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से उस वक्त हड़कंप मच गया जब हजरतगंज इलाके के एक घर से लगातार चार राउंड गोलियों की थरथराहट से इलाका गूंज उठा। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी के माहौल में लोग जमा हो गए तो वहीं क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Body: हजरतगंज कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना से क्षेत्रीय पुलिस के भी होश उड़ गए मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी बताया जा रहा है कि गोली किसी वाद विवाद में नहीं चली थी बल्कि असलहे को साफ करते वक्त और उसकी जांच परख के दौरान चलाई गई थी जिस पर पुलिस ने मकान मालिक और मौके पर मौजूद लोगों को पूछताछ के लिए हजरतगंज कोतवाली ले गई है जानकारों की मानें तो आरोपी की हजरतगंज में ही नंदा गन हाउस के नाम से दुकान भी है। अब पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि यह किसी साजिश के तहत गोली चलाई गई थी या फिर अनजाने में यह फायर हुए हैं। Conclusion:गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से काफी अलर्ट रहता है और हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.