लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर में स्थित मेडिकल इंस्टिट्यूट में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. साथ ही तहसील परिसर में स्थित कम्युनिटी किचन से लगभग 3000 फूड पैकेट विभिन्न क्षेत्रों में बंटवाए गए.
सरोजनी नगर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को बंथरा इलाके के बनी में स्थित एफआई मेडिकल इंस्टिट्यूट का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर सारी व्यवस्थाएं देखीं.
एसडीएम ने बताया कि इस संस्थान को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने के लिए सुरक्षित किया गया है. संस्थान में करीब 100 लोगों को क्वारंटाइन किए जाने की क्षमता है. निरीक्षण के दौरान इंस्टीट्यूट का सैनिटाइजेशन भी कराया गया.
एसडीएम ने बताया कि सरोजनी नगर तहसील परिसर स्थित कम्युनिटी किचन और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सोमवार को बिजनौर, औरंगाबाद, उतरेठिया, गौरी, बदाली खेड़ा, आरिफ नगर और चिल्लावां आदि स्थानों पर 2972 भोजन के पैकेट वितरित किए गए.
इसके अलावा तहसील प्रशासन की ओर से नटकुर, अर्जुनगंज और लतीफ नगर आदि जगहों पर गरीब, बेसहारा, मजदूर और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को करीब 500 राशन के पैकेट भी बांटे गए.
एसडीएम सरोजनी नगर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इसके लिए एहतियात के तौर पर उन्होंने कई क्वारंटाइन सेंटर बनवाए हैं. इसी कड़ी में आज 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया.