लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेलवे चिकित्सालय बादशाहनगर के सभागार में जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को देश में बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक किया गया. सभी से अपील की गई कि जनसंख्या पर अब नियंत्रण स्थापित हो, इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा. अगर इस तरह ही जनसंख्या की बढ़ोतरी होती रही तो बहुत सारी समस्याएं देश में पैदा होंगी.
कार्यक्रम में डॉ. कुमार उमेश ने विश्व में हो रहे जनसंख्या विस्फोट पर चिन्ता जताते हुए उसके निराकरण पर विशेष बल दिया. भविष्य में उत्पन्न होने वाली भयावह परिस्थितियों से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया. अध्यक्षीय सम्बोधन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट के माध्यम से विश्व के कई देशों के बारे में जनसंख्या सम्बन्धी रोचक जानकारी क्विज के रूप में प्रस्तुत की, इसकी लोगों ने सराहना की.
उन्होंने यह संदेश भी दिया कि पूर्व में प्रचलित 'हम दो-हमारे अनेक' के स्थान पर अब बस 'हम दो- हमारा एक' धारणा को सभी युवा लोगों को अपनाने के लिए बल दिया. कार्यक्रम में डॉ. दीक्षा चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रवि गुंटमुक्कला, फिजियोथिरैपिस्ट और कुमारी प्रतीक्षा श्रीवास्तव फार्मासिस्ट ने देश में बढ़ती हुई जनसंख्या की समस्याओं पर पावर प्वाइंट के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए. अनियंत्रित जनसंख्या की वजह से उत्पन्न होने वाली विभिन्न आर्थिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत पारिवारिक समस्याओं को विस्तार से बताते हुए उनके निराकरण के लिए समाधान भी प्रस्तुत किए.