लखनऊ: शहर के पर्यटन भवन में स्माइल ट्रेन संस्था की ओर से स्माइल टॉर्च रैली निकाली गई और साथ ही स्माइल मशाल ज्योति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राम मंदिर न्यास के महंत डॉ रामविलास वेदांती और उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे महंत डॉ रामविलास वेदांती ने स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ और निशुल्क जन सेवा कार्य की प्रशंसा की.
स्माइल ट्रेन की एशिया की वाइस प्रेसिडेंट ने कहा -
- स्माइल ट्रेन संस्था बच्चों, मरीजों का निशुल्क इलाज और लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करती है.
- हर साल भारत में 35000 बच्चे कटे होंठ और कटे तालु की विकृति के साथ जन्म लेते हैं.
- यह किसी देवी के प्रकोप की वजह से नहीं बल्कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण होता है.
- इस बिमारी का पूरी तरह से इलाज संभव है.
- स्माइल ट्रेन पिछले 19 वर्षों से भारत में काम कर रही है.
- सरकार को 12 वर्ष तक के सभी बच्चों का इलाज मुफ्त कर देना चाहिए.
हमारी सरकार चिकित्सा और अन्य कार्यों में कुशलता से काम कर रही है. अब तक ऐसा कोई प्रदेश नहीं है जहां पर आयुष्मान भारत जैसी कोई योजना चलाई जा रही हो. जिसके तहत किसी गरीब मरीज का 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा हो.
ब्रजेश पाठक, कानून और न्याय मंत्री, उत्तर प्रदेश
जब हम खबर पढ़ते हैं कि अस्पताल में एक बच्चे का इलाज किया गया और पैसे के अभाव में उसे जबरदस्ती भर्ती रखे रहा गया तो यह उन्हें काफी दुख देता है.
ममता कैरल, एशिया रीजनल डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट, स्माइल ट्रेन
आयोजन में आए बच्चों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई और उनकी प्रशंसा के तौर पर हर बच्चे को ट्रॉफी और शील्ड दिया गया.