लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्यवाहक निदेशक पर अपना चाबुक चलाया है. प्रोफेसर नुजहत हुसैन को निदेशक पद के दायित्वों से उन्होंने मुक्त कर दिया और उनके स्थान पर अब अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह को संस्थान के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया है. प्रो. नुजहत हुसैन को लोहिया संस्थान का कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी के हटने के बाद बनाया गया था. उनकी नियुक्ति को अभी 4 महीने ही पूरे हुए थे कि अव्यवस्थाओं के चलते उनको हटाना पड़ा.
4 महीने में ही बदलना पड़ा लोहिया संस्थान के निदेशक को
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान इन दिनों अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों में है. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के पद पर तैनात प्रोफेसर नुजहत हुसैन से इस्तीफा लेकर उनको दायित्व से मुक्त कर दिया गया. अब शासन स्तर से अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह को संस्थान के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
अव्यवस्थाओं से जूझ रहा लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान इन दिनों अव्यवस्था के चलते सुर्खियों में है. शासन स्तर पर संस्थान के कई बार औचक निरीक्षण में अनेक प्रकार की लापरवाही सामने आई. यहां मरीजों से लेकर डॉक्टरों तक के मामले उठते रहे हैं. वहीं संस्थान के निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार प्रोफेसर एके सिंह को सौंपने के निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से हुई है.